scriptनसबंदी के बाद महिला की मौत, लापरवाही उजागर | Woman dies due to sterilization operation, negligence exposed | Patrika News

नसबंदी के बाद महिला की मौत, लापरवाही उजागर

locationअजमेरPublished: Jul 01, 2020 11:03:02 pm

Submitted by:

suresh bharti

विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने उठाए कई सवाल, बिना स्वास्थ्य जांच के कर दिया ऑपरेशन,अधिक रक्त बहने से महिला की हुई मौत

नसबंदी के बाद महिला की मौत, लापरवाही उजागर

चूूरू. नसबंदी से मौत होने पर पीडि़त परिवार के साथ जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़। पत्रिका

अजमेर/चूरू. परिवार कल्याण अभियान राष्ट्र के हित में हैं। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों में जागरुकता भी आ रही है। इसके बावजूद चिकित्साकर्मियों की थोड़ी सी लापरवाही के चलते यह राष्ट्रीय कार्यक्रम बदनाम हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सरदारशहर सीएचसी में नसबंदी के दौरान एक महिला की मौत के बाद उजागर हुआ। डीबीएच अस्पताल में मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी। परिजन का आरोप है कि बिना स्वास्थ्य जांच के चिकित्सकों ने उसका नसबंदी ऑपरेशन कर दिया। इसके चलते अधिक रक्तस्त्राव से महिला ने दम तोड़ दिया। ऐसे में पररिजन व ग्रामीणों ने हंगामा किया।
पीडि़त परिजन को दिलाएं 50 लाख का मुआवजा

बुधवार सुबह से ही चूरू लोगों की गतिविधियों का केंद्र रहा। लोगों ने कलक्ट्रेट पर काफी देर तक पड़ाव डाले रखा। विधान सभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रतिनिधि मंडल के साथ कलक्टर संदेश नायक से मिले। उन्होंने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पीडि़त पक्ष को 50 लाख रुपए मुआवजे और दिवंगत महिला के पति को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।
सीईओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित

कलक्टर ने उपनेता प्रतिपक्ष से मुलाकात के कुछ ही देर बाद जिला परिषद सीईओ आरएस चौहान के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशासन के लोगों को मिलाकर एक जांच टीम गठित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जांच टीम अन्य बिंदुओं के अलावा सीएचसी सरदारशहर प्रभारी, बीसीएमओ सरदारशहर, एडि. सीएमएचओ (डॉ. भंवरलाल सर्वा, प्रभार सीएमएचओ), आरसीएचओ, डीबीएच अस्पताल की भूमिका आदि सभी पहलुओं पर जांच करेगी।
डीप फ्रीजर के बावजूद खुले में पड़ा रहा महिला का शव

डीबीएच अस्पताल की मोर्चरी में डीप फ्रीजर होने के बावजूद 24 घंटे से भी अधिक समय तक महिला का शव यूं ही खुले में पड़े होने से लोगों में खासी नाराजगी दिखी। उपनेता प्रतिपक्ष ने पीएमओ डॉ. गोगाराम से इस पर अपनी नाराजगी भी जताई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो