scriptकाल कर रहा था खेत में इंतजार , दवा छिडक़ते समय महिला की मौत | Woman dies while spraying medicine in field | Patrika News

काल कर रहा था खेत में इंतजार , दवा छिडक़ते समय महिला की मौत

locationअजमेरPublished: Jan 28, 2020 03:33:07 pm

Submitted by:

Preeti

 
खेत (field)में दवा छिडक़ते समय एक महिला की मौत हो गई

Woman dies while spraying medicine in field

Woman dies while spraying medicine in field

महिला की मौत

केकड़ी. खेत (field)में दवा छिडक़ते समय एक महिला की मौत हो गई। धून्धरी निवासी जशोदा कुमावत (30) पत्नी छोटू कुमावत गत 21 जनवरी को खेत में दवा छिडक़ रही थी। इससे वह जशोदा अचेत हो गई। परिजन उसे लेकर केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय (hospital) पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। सोमवार को महिला ने अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम (postmartam)के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: सडक़ हादसे में एक युवक की मौत

केकड़ी. यहां बीती रात अजमेर मार्ग पर सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य घायल हो गया। अजमेर मार्ग पर कृष्णानगर के समीप रविवार रात्रि दो बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमे बड़ला हाल जयपुर रोड केकड़ी निवासी राकेश जैन उर्फ रिंकू, कृष्णानगर निवासी इकबाल एवं एक अन्य युवक घायल हो गया। एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद देर रात्रि में राकेश ने दम तोड़ दिया। सूचना पर केकड़ी थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल धन्ना सिंह अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें : पच्चीस भेड़ों की मौत

पीसांगन. मेवाडिय़ा स्थित रावतों की ढाणी में 25 भेड़ों की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पर सरपंच जस्सी देवी रावत वार्डपंच किशनसिंह रावत मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्साधिकारी राजकुमार शेखावत ने बीमार भेड़ों का उपचार शुरू कराया। सरपंच जस्सी देवी रावत ने बताया कि 25 व 26 जनवरी की मध्य रात्रि को मेवाडिय़ा स्थित रावतों की ढाणी निवासी पशुपालक चिमन सिंह रावत पुत्र गोपी रावत 30 भेड़ों को चराकर बाड़े में लेकर पहुंचा। सुबह 25 भेड़ों की मौत हो गई। कई बीमार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो