scriptरेलवे ओवर ब्रिज का काम अटका, हजारों परिवारों पर संकट | Work of railway over bridge stuck, crisis on thousands of families | Patrika News

रेलवे ओवर ब्रिज का काम अटका, हजारों परिवारों पर संकट

locationअजमेरPublished: Nov 29, 2022 01:01:02 am

Submitted by:

CP

फाटक बंद होने, सीमेन्ट के ब्लॉक लगाकर रास्ता अवरुद्ध

रेलवे ओवर ब्रिज का काम अटका, हजारों परिवारों पर संकट

रेलवे ओवर ब्रिज का काम अटका, हजारों परिवारों पर संकट

अजमेर. ब्यावर रोड-अजमेर डेयरी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का काम बंद के साथ-साथ अब रेलवे लाइन को पार करने के रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया गया है। दोनों छोर पर सीमेन्ट के ब्लॉक्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। अब करीब एक किमी दूर घूम कर लोगों को आना पड़ रहा है। हालांकि सुरक्षा को मद्देनजर यह ठीक है, लेकिन लम्बे समय से लोग परेशान हो चुके हैं।अजमेर डेयरी के साथ-साथ खानपुरा, दौराई. कंचननगर एवं आस-पास की कॉलोनियों के हजारों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों की पीड़ा ऐसी कि अब थक चुके हैं। हजारों लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आवाजाही करते हैं।
एक छोर पर बेटा तो दूसरे पर पिता पहुंचते हैं टिफिन लेने

खानपुरा निवासी आरिफ खान की ब्यावर रोड पर दुकान है। रविवार दोपहर खानपुरा से बेटा खाना (टिफिन) लेकर आया तो पिता आरिफ रेलवे लाइन पार कर खाना लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटे को टिफिन लेकर लाइन के दूसरे छोर तक ही बुलाते हैं। वे खुद आकर टिफिन लेकर जाते हैं। पिछले पांच साल से यही व्यवस्था है। खानपुरा जाने के लिए दुकान व रेलवे फाटक से करीब एक किमी दूर से जाना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि हजारों परिवार हैं जो आजीविका के लिए शहर में आते जाते हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। अभी लोगों को सुभाषनगर व कृषि मंडी के सामने छोर पर अंडरब्रिज से निकलना पड़ रहा है।
आरओबी का काम बंद होने से युवा परेशान

कई युवा काम धंधे के लिए रोजाना इस रेल लाइन को पार करके निकलते हैं। सीमेन्ट के ब्लॉक लगाने से अब आना जाने में मुश्किल होती है। अंडर पास बनवाना चाहिए। दोनों तरफ से आना जाना रहता है।
प्रदीप सिंह, क्षेत्रवासी

महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। बालिकाएं एवं महिलाएं कैसे निकलें। बच्चियां स्कूल, कॉलेज जाती हैं, दूर से पैदल चलकर रोड तक आती हैं, कभी भी कोई हादसा हो सकता है। प्रशासन को पहले ओवर ब्रिज का रुका काम शुरू करवाना चाहिए।
सीमा, क्षेत्रवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो