पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की जावक राेकने की योजना का कार्य 1 से
अजमेरPublished: Feb 19, 2023 10:56:55 pm
संतोषी माता की ढाणी से होगी शुरूआत,
11 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च
5 किमी बिछाई जाएगी ड्रेनेज लाइन


Pushkar Sarovar
पुष्कर. पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की जावक रोकने के लिए 11 करोड़ रुपए की योजना का काम 1 मार्च से शुरू होगा। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ जिले के अधिकारियों के साथ योजना की शुरुआत करेंगे। एडीए स्तर पर सोमवार को बैठक कर ठेकेदार को कार्यादेश देने के बाद कस्बे के सबसे ऊंचाई वाले संतोषी माता की ढाणी के पास से योजना के तहत ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।