मंगलवार रात आईजी के धौलपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। बुधवार सुबह पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मंगल विहार कॉलोनी से खेडिय़ा बिलोच थाना रूपवास भरतपुर निवासी प्रमोद कुमार लोधा (34) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर भी जब्त किया है।