विश्व स्मरण दिवस- सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन
अजमेरPublished: Nov 19, 2022 04:20:02 am
विश्व स्मरण दिवस : 20 नवम्बर शाम को सेवन वंडर्स से निकाला जाएगा कैंडल मार्च


विश्व स्मरण दिवस- सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन
विश्व स्मरण दिवस : 20 नवम्बर शाम को सेवन वंडर्स से निकाला जाएगा कैंडल मार्च अजमेर. परिवहन विभाग नवम्बर के तीसरे रविवार 20 नवम्बर को विश्व स्मरण दिवस पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देगा। राज्य सरकार के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ व परिवहन विभाग की ओर से पीडि़त परिवार से सम्पर्क कर उनकी भागीदारी निभाएंगे, ताकि सड़क हादसों के पीडि़तों का दर्द देखकर लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए दुर्घटनाओं से बच सकें।