scriptWorshiped the lake at Brahma Ghat | पुष्कर से भगवाधारी को मिले प्रतिनिधित्व | Patrika News

पुष्कर से भगवाधारी को मिले प्रतिनिधित्व

locationअजमेरPublished: May 27, 2023 02:48:38 am

Submitted by:

dinesh sharma

पुष्कर एक धार्मिक सनातनी तीर्थ है। इसकी परम्परा व पौराणिक महत्व कायम रखने के लिए यहां से भगवाधारी को ही टिकट दिया जाना चाहिए।

पुष्कर से भगवाधारी को मिले प्रतिनिधित्व
पुष्कर से भगवाधारी को मिले प्रतिनिधित्व
पुष्कर ( अजमेर ).

पुष्कर एक धार्मिक सनातनी तीर्थ है। इसकी परम्परा व पौराणिक महत्व कायम रखने के लिए यहां से भगवाधारी को ही टिकट दिया जाना चाहिए। दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष संत प्रेमगिरी ने शुक्रवार को पुष्कर में अल्प प्रवास के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी, राजस्थान के अलवर में बालकनाथ जीत सकते हैं तो पुष्कर मेें भगवाधारी क्यों नहीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.