अजमेर. शहर में क्षणिक आवेश में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने से युवक की सांसें टूट गईं, लेकिन उसके बिछोह से बेहाल पत्नी और भाई ने आस नहीं छोड़ी। पत्नी जहां चिकित्सकों के समक्ष हाथ जोड़कर मेडिकल साइंस के बहुत तरक्की कर लेने की दुहाई देते हुए इलाज के लिए गुहार करती नजर, वहीं भाई भी हार्ट की पम्पिंग कर भाई की सांसें लौटाने के लिए प्रयास करता है। बहरहाल होनी तो हो चुकी थी। ऐसे में दोनाें को मायूसी ही हाथ लगी। दरअसल पति-पत्नी के बीच छोटी-सी कलह के बाद नाराज होकर पीहर गई पत्नी के बाद क्षणिक आवेश में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी जब सोमवार को घर लौटी तो पति का शव फंदे पर लटका मिला। रामगंज थाना क्षेत्र के गौतम नगर गुजरवास निवासी कमल बैरवाल(25) सोमवार दोपहर संदिग्ध हालात में घर में फंदे पर लटका मिला। पत्नी भावना अपनी बहनों के साथ ससुराल पहुंची तो कमल फंदे पर लटका था। भावना ने रिश्तेदार व पड़ोसियों की मदद से उसे जेएलएनएच पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। पड़ताल में आया कि कमल ने धोलाभाटा निवासी भावना से 3 साल पहले प्रेमविवाह किया। तीन दिन पहले उनमें हुए झगड़े के बाद भावना पीहर चली गई। भावना कॉल करती रही, लेकिन कमल ने कॉल रिसीव नहीं किया। वह बहन के साथ घर पहुंची तो कमल फंदे पर लटका मिला।
अजमेर. शहर में क्षणिक आवेश में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने से युवक की सांसें टूट गईं, लेकिन उसके बिछोह से बेहाल पत्नी और भाई ने आस नहीं छोड़ी। पत्नी जहां चिकित्सकों के समक्ष हाथ जोड़कर मेडिकल साइंस के बहुत तरक्की कर लेने की दुहाई देते हुए इलाज के लिए गुहार करती नजर, वहीं भाई भी हार्ट की पम्पिंग कर भाई की सांसें लौटाने के लिए प्रयास करता है। बहरहाल होनी तो हो चुकी थी। ऐसे में दोनाें को मायूसी ही हाथ लगी। दरअसल पति-पत्नी के बीच छोटी-सी कलह के बाद नाराज होकर पीहर गई पत्नी के बाद क्षणिक आवेश में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी जब सोमवार को घर लौटी तो पति का शव फंदे पर लटका मिला। रामगंज थाना क्षेत्र के गौतम नगर गुजरवास निवासी कमल बैरवाल(25) सोमवार दोपहर संदिग्ध हालात में घर में फंदे पर लटका मिला। पत्नी भावना अपनी बहनों के साथ ससुराल पहुंची तो कमल फंदे पर लटका था। भावना ने रिश्तेदार व पड़ोसियों की मदद से उसे जेएलएनएच पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। पड़ताल में आया कि कमल ने धोलाभाटा निवासी भावना से 3 साल पहले प्रेमविवाह किया। तीन दिन पहले उनमें हुए झगड़े के बाद भावना पीहर चली गई। भावना कॉल करती रही, लेकिन कमल ने कॉल रिसीव नहीं किया। वह बहन के साथ घर पहुंची तो कमल फंदे पर लटका मिला।