scriptजिले में 4214 परिवारों का आया शून्य बिजली बिल, 4 करोड़ से ज्यादा की मिली छूट | Zero electricity bill of 4214 families in the district | Patrika News

जिले में 4214 परिवारों का आया शून्य बिजली बिल, 4 करोड़ से ज्यादा की मिली छूट

locationअजमेरPublished: May 28, 2022 01:35:41 am

Submitted by:

Dilip

62835 उपभोक्ताओं को मिली सब्सिडी – परिवारों में 20 से 25 फीसदी कम हुआ बिजली का खर्च – एईएन प्रथम में सर्वाधिक 1229 तो बसेड़ी में सबसे कम 285 उपभोक्ताओं का शून्य बिल
महंगी बिजली से परेशान छोटे बिजली उपभोक्ताओं को जहां बड़ी राहत मिली है, वहीं अधिक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की भी बल्ले-बल्ले हो गई है। जिले में 4214 परिवारों का तो बिजली बिल ही शून्य आया है।

Brother and sister die of electric current in sports

Brother and sister die of electric current in sports

धौलपुर. महंगी बिजली से परेशान छोटे बिजली उपभोक्ताओं को जहां बड़ी राहत मिली है, वहीं अधिक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की भी बल्ले-बल्ले हो गई है। जिले में 4214 परिवारों का तो बिजली बिल ही शून्य आया है। वहीं, अन्य उपभोक्ताओं को 407.03 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है। इससे कई घरों के बिलों में 20 से 25 प्रतिशत राशि की कमी आई है।
राज्य सरकार की ओर से दी गई छूट के बाद जिले में उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलना शुरू हुआ है। बिजली बिलों में छूट की बजट घोषणा से जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर जिले में 62 हजार 835 उपभोक्ताओं को लाभ मिला है। इस योजना के तहत 4214 उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आए है। उपभोक्ताओं को मिली सब्सिडी से राज्य सरकार पर जिले में 407.03 लाख रुपए का भार आया है। निगम अधिकारियों ने बताया कि बजट घोषणा के तहत 50 यूनिट उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर पूर्ण सब्सिडी, 100 यूनिट प्रतिमाह तक उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक तीन रुपए प्रति यूनिट का अनुदान एवं अगले 150 यूनिट तक के उपभोग पर सरकार की ओर से 2 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान दिया जा रहा है।
इन उपखण्डों के उपभोक्ता हुए लाभान्वित

धौलपुर सर्किल के 62, 835 उपभोक्ताओं को मई माह में बिल जारी किए गए। इनमें एईएन प्रथम में 12742, एईएन द्वितीय 9614, राजाखेड़ा में 8836, बाड़ी में 12661, बसेड़ी में 5562, सैंपऊ में 8492, सरमथुरा मेें 4928 उपभोक्ता हैं।
इन उपखण्डों के उपभोक्ताओं के बिल आए शून्य

जिले में 4214 उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आए हैं। इनमें एईएन प्रथम में 1229, एईएन द्वितीय में 546, राजाखेड़ा में 539, बाड़ी में 606, बसेड़ी में 285, सैंपऊ में 465, सरमथुरा में 544 उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आए हैं।
इतनी राशि की मिली छूट

जिले में 407.03 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है। इसमेंं एईएन प्रथम में उपभोक्ताओं को 88.85 लाख, एईएन द्वितीय में 62.43 लाख, राजाखेड़ा में 55.27 लाख, बाड़ी मेंं 76.27 लाख, बसेड़ी में 36.02 लाख, सैंपऊ मेंं 52.76 लाख तथा सरमथुरा मेंं 35.25 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है।
इनका कहना है

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद जिले में 4214 परिवारों के बिजली बिल शून्य आए हैं। वहीं 407.03 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत मिली है।
– बीएल वर्मा, अधीक्षण अभियंता, धौलपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो