Aligarh : 100 के नोट फीड करने पर एटीएम उगलने लगा 500 के नोट, पैसा निकालने वालों में लगी होड़
अलीगढ़Published: Oct 27, 2022 12:21:28 pm
अलीगढ़ के खैर कस्बे में एक एटीएम में आई तकनीकी खराबी के चलते 100-100 के नोट की जगह 500-500 के नोट निकलने का मामला सामने आया है।
अलीगढ़ के खैर कस्बे में लगे एक एटीएम में आई तकनीकी खराबी का लोगों ने जमकर फायदा उठाया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति एटीएम से रुपये निकालने के लिए 100-100 के नोट फीड किए, लेकिन एटीएम से 500-500 के नोट निकल गए। इसकी जानकारी मिलते ही एटीएम के बाहर लाइन लग गई और लोगों 18 ट्रांजेक्शन करते हुए करीब दो लाख रुपये अधिक निकाल लिए। इसी बीच एक व्यक्ति ने रुपये अधिक निकलने की सूचना गार्ड की सहायता से बैंक अधिकारियों को दे दी। जिसके बाद एटीएम को बंद कर दिया गया। अब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अधिक पैसा पाने लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि पैसों की वसूली की जा सके।