script500 passengers caught ticketless Railways collected fine worth lakhs | बेटिकट पकड़े गए 500 यात्री, रेलवे ने वसूला लाखों का जुर्माना | Patrika News

बेटिकट पकड़े गए 500 यात्री, रेलवे ने वसूला लाखों का जुर्माना

locationअलीगढ़Published: Oct 17, 2023 11:49:34 am

Submitted by:

Prateek Pandey

लगातार मिल रही शिकायतों पर 16 अक्तूबर को अलीगढ़ स्टेशन पर तमाम ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस सघन चेकिंग अभियान में 502 यात्री बेटिकट पाए गए।

500 passengers caught ticketless Railways collected fine worth lakhs
ट्रेनों में लगातार बिना टिकट यात्रा करने की शिकायतें आ रही थी। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए रेलवे ने अलीगढ़ जंक्शन पर टिकट चेकिंग का अभियान चलाया। इस अभियान में रेलवे विभाग ने अच्छी जुर्माने की रकम वसूली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.