scriptADA will demolish the houses of the poor | गरीबों के आशियाने को गिरायेगा एडीए | Patrika News

गरीबों के आशियाने को गिरायेगा एडीए

locationअलीगढ़Published: Apr 01, 2023 09:36:58 pm

Submitted by:

Khalik Ansari

Aligarh news:अलीगढ़ में देहली गेट इलाके के जलालपुर शांति निकेतन कॉलोनी में जर्जर अवस्था में 94 मकानों को प्राधिकरण ध्वस्त करेगा।

aligarh
एडीए के बिकाऊ मकान
एडीए की शांति निकेतन आवास योजना के 38 साल पहले भवन निर्माण हुए थे। इसमें गरीब लोगों के लिए भी मकान बनाए गए थे। जो कि अब जर्जर अवस्था में आ चुके हैं। जो कभी भी गिर सकते हैं. इस को ध्यान में रखते हुए एडीए यहां बने मकानों को ध्वस्त करेगा। एडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि 1985 में जब यह योजना बनाई गई थी। तब लागत 16 लाख रुपये आई थी। ध्वस्तीकरण के बाद मलवा, जमीन नीलाम किया जाएगा और जो रकम आएगी उससे फाइनेंसियल कमी को पूरा करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.