गरीबों के आशियाने को गिरायेगा एडीए
अलीगढ़Published: Apr 01, 2023 09:36:58 pm
Aligarh news:अलीगढ़ में देहली गेट इलाके के जलालपुर शांति निकेतन कॉलोनी में जर्जर अवस्था में 94 मकानों को प्राधिकरण ध्वस्त करेगा।


एडीए के बिकाऊ मकान
एडीए की शांति निकेतन आवास योजना के 38 साल पहले भवन निर्माण हुए थे। इसमें गरीब लोगों के लिए भी मकान बनाए गए थे। जो कि अब जर्जर अवस्था में आ चुके हैं। जो कभी भी गिर सकते हैं. इस को ध्यान में रखते हुए एडीए यहां बने मकानों को ध्वस्त करेगा। एडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि 1985 में जब यह योजना बनाई गई थी। तब लागत 16 लाख रुपये आई थी। ध्वस्तीकरण के बाद मलवा, जमीन नीलाम किया जाएगा और जो रकम आएगी उससे फाइनेंसियल कमी को पूरा करेंगे।