सीमा हैदर के बाद अब सिमरन चाहती है भारतीय नागरिकता, आखिर ये चल क्या रहा?
अलीगढ़Published: Sep 18, 2023 05:57:56 pm
Aligarh News: पाकिस्तान की रहने वाली सिमरन अपनी चाची बरजी बाई के साथ पाकिस्तान से यूपी के अलीगढ़ आई है। सिमरन ने भारत की नागरिकता के लिए अलीगढ़ डीएम से मिलकर आवेदन भी दिया है।


सीमा हैदर के बाद अब सिमरन चाहती है भारतीय नागरिकता
Aligarh News: पाकिस्तान में आए-दिन अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर शारीरिक व मानसिक आत्यचार के कई मामले सामने आते रहते हैं। कुछ महीने पहले पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए बिना वीजा अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर अभी तक चर्चा का विषय बानी हुई हैं। अब एक बार फिर से पाकिस्तान की रहने वाली सिमरन अपनी चाची बरजी बाई के साथ पाकिस्तान से यूपी के अलीगढ़ आई है। वह भारत में अपने दादा-दादी के घर लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं। सिमरन ने भारत की नागरिकता के लिए अलीगढ़ डीएम से मिलकर आवेदन भी दिया है। बता दें, सिमरन यहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं।