अलीगढ़ जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था। प्रदर्शनकारियों ने यूपी-हरियाणा रोडवेज की बसों, पुलिस चौकी और कार में आग के हवाले कर दिया था। इन मामलों में पुलिस ने 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 29 उपद्रवियों ने अन्य सैकड़ों के साथ मिलकर पुलिस के बड़े अधिकारी से लेकर दरोगा समेत पुलिसकर्मियों के ऊपर भी हमला बोला किया था। जिसमें पुलिस के अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने एडीजी और एसडीएम की गाड़ी पर हमला बोलते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें -
अग्निपथ योजना: सरकार के फैसले का चौतरफा विरोध, सड़क पर उतरे युवा डीएम बोले- किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को नहीं छोड़ेंगे प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान एसडीएम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया था और चेयरमैन की गाड़ी को फूंक दिया था। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अब तक 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी करने वाले अन्य उपद्रवियों को भी चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि उपद्रव करके अपने भविष्य को दांव पर ना लगाएं।
यह भी पढ़ें -
प्रदर्शनकारियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, सूचना देने वाले को पुलिस देगी पुरस्कार सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अब पुलिस ने टप्पल थाना क्षेत्र को 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा है। इसी के साथ गठित की गई पुलिस की दस टीमे उपद्रवियों की गिरफ्तारी में लगी हुई हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है।