scriptएएमयू में इन कोर्सेस में एडमीशन का मौका, जानिए प्रक्रिया | Aligarh muslim university Admission Procedure and date | Patrika News

एएमयू में इन कोर्सेस में एडमीशन का मौका, जानिए प्रक्रिया

locationअलीगढ़Published: Aug 06, 2018 08:08:26 pm

अभ्यार्थी उक्त कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वह आॅनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2018 है।

AMU

एएमयू में इन कोर्सेस में एडमीशन का मौका, जानिए प्रक्रिया

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में कम्यूनिटी काॅलेज योजना के अन्तर्गत प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी (केवल लड़कियों के लिये) तथा पाॅलीमर एवं कोटिंग टेक्नालॉजी में तीन वर्षीय वी वाॅक डिग्री कोर्स तथा कम्प्यूटराइज़्ड शू डिजाइनिंग एवं डवलपमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (केवल लड़कों के लिये) को शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये एक बार फिर आरंभ कर दिया गया है।
ऑन लाइन कर सकते हैं आवेदन
अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मौलाना आजाद एजूकेशन फाउन्डेशन, भारत सरकार की ओर से कम्यूनिटी काॅलेज योजना के लिये आर्थिक सहायता स्वीकृत होने के बाद एकेडमिक काउन्सिल की ओर से उक्त कोर्स को प्रारंभ किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। जो अभ्यार्थी उक्त कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वह आॅनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2018 है।
विश्वविद्यालय के ज्वाइंट कंट्रोलर मिनहाज अहमद खान ने बताया कि कम्प्यूटराइज़्ड शू डिजाइन एवं डवलपमेंट में डिप्लोमा तथा फैशन डिजाइन एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी में बी वाॅक डिग्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 सितम्बर 2018 को सुबह 10 बजे होगी। प्रवेश परीक्षा ढाई घण्टे की होगी। इसी प्रकार प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी में बी वाॅक डिग्री तथा पाॅलीमर एवं कोटिंग टेक्नोलॉजी में बी वाॅक डिग्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 सितम्बर को ही दोपहर दो बजे होगी। यह प्रवेश परीक्षा दो घण्टे की होगी।
इन कोर्सेस में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी
उक्त कोर्सेज में प्रवेश की पात्रता तथा प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित अन्य जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं। इसके साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की सूचना अनुसार प्राइवेट अभ्यार्थियों के लिये बीए इंग्लिश (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) 2018, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल (11वीं एवं 12वीं कक्षा) 2018 तथा सेकेण्ड्री स्कूल (दसवीं कक्षा) 2018 में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिये फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2018 निर्धारित की गयी है। इच्छुक अभ्यार्थी वेबसाइट www.amucontrollerexams.comसे परीक्षा फार्म डाउनलोड करके निर्धारित शुल्क के साथ 30 अगस्त अथवा इससे पूर्व फार्म जमा कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो