scriptएएमयू में उठा कश्मीर का मुद्दा, दिल जीतने आए, दिलों को फाड़ें नहीं | aligarh muslim university student union president statement at kashmir | Patrika News

एएमयू में उठा कश्मीर का मुद्दा, दिल जीतने आए, दिलों को फाड़ें नहीं

locationअलीगढ़Published: Dec 17, 2017 11:13:25 am

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, कहा, विपक्ष की मजबूती के लिए एएमयू छात्रसंघ करेगा काम

aligarh muslim university, amu, aligarh muslim university aligarh, student union president, rahul gandhi, kashmir, kashmir mudda, student union president statement at kashmir
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एथलेटिक्स ग्राउंड में किया गया। इस मौके पर छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ छात्रसंघ चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों ने नये यूनियन से छात्रों के हित में काम करने की उम्मीद जताई। छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कही कि छात्रों ने जनमत दिया है, जो वायदे उनसे किए है, उन्हीं मुद्दों पर काम करेंगे। मशकूर ने छात्रों से आह्वान किया है कि वे भी यूनियन में अपना कांट्रीब्यूशन करें। उन्होंने कहा कि पिछली यूनियन में छात्रों के हित में काम नहीं हुआ है, लेकिन अब छात्र बदलाव चाहते है। एएमयू के अल्पसंख्यक स्वरुप को लेकर एएमयू छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट में मजबूती से दावा रखेंगे। अच्छे वकील के जरिए मामले में दमदार आवाज उठाने की बात कही है। वहीं एएमयू के बिहार में स्थित किशनंज सेंटर पर केन्द्र सरकार के फंड रिलीज नहीं करने पर दोहरा मापदंड़ अपनाने का आरोप लगाया है। वहीं राहुल गांधी के कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर शुभकामना देते हुए कहा कि वर्तमान समय में विपक्ष मजबूत नजर नहीं आ रहा है, तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन अब मजबूत विपक्ष के रुप में मजबूती पेश करेंगे।
कश्मीर में पैलेट गन से घायल हो रहे मासूम
छात्रसंघ में उपाध्यक्ष पर पर जीत दर्ज करने वाले कश्मीरी छात्र सज्जाग लाथर ने कहा कि कैंपस में लाबिज्म व रिजनलिज्म नहीं होने देगें। वहीं कश्मीर के मु्द्दे पर भी सज्जाद ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि जो कहते है दिल जीतने के लिए आए हैं, वे दिलों को फाड़े नहीं। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में 5-10 साल के बच्चों पर पैलेट गन से घायल किया गया, जो कि सही नहीं है। छात्रसंघ के उपाध्यक्ष सज्जाद ने कहा कि विश्वविद्यालय से फिलिस्तीन व रोहिंग्या मुसलमानों के साथ ही हिन्दू , मुस्लिम,सिख की बात को भी उठायेंगे। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सज्जाद ने कहा कि वे विपक्ष के नेता है और सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करें। एएमयू के छात्रसंघ चुनाव में लम्बे अरसे के बाद गैर मुस्लिम छात्रों ने भी छात्रसंघ का चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो