scriptनाबालिग बालिका को न्याय दिलाने के लिए तीसरे दिन भी भूख हड़ताल | Justice for minor girl in alwar | Patrika News
अलीगढ़

नाबालिग बालिका को न्याय दिलाने के लिए तीसरे दिन भी भूख हड़ताल

नाबालिग बालिका को न्याय की मांग को लेकर टपूकड़ा थाने के सामने दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।

अलीगढ़Aug 08, 2016 / 10:34 pm

नाबालिग बालिका को न्याय की मांग को लेकर टपूकड़ा थाने के सामने दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।

इस प्रकरण में कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे देशराज सिंह तीसरे दिन भी यहां बैठे रहे। इस दौरान नायब तहसीलदार भी यहां पहुंचे। सोमवार को मौके पर आई मेडिकल टीम के डाक्टरों ने सिंह का चेकअप भी किया।
सिंह का कहना है कि बालिका के परिजन व संगठन के लोग पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन ने तो कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना के तीन माह के बाद भी बालिका के 164 के बयान नहीं हो पाए हैं।
युवती की बरामदगी को भूख हड़ताल

गोविन्दगढ़ में दो माह पूर्व ग्राम चिमरवाड़ा से अगवा की गई युवती को बरामद नहीं करने पर परेशान ओड राजपूत समाज के लोगों ने भगतसिंह सर्किल पर धरना दिया व भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगत सिंह ओड ने बताया कि इसका ज्ञापन आठ दिन पूर्व प्रशासन को दिया गया था, लेकिन युवती बरामद नहीं होने पर मंगत सिंह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। धरने में जयपाल सिंह पूर्व सरपंच, किशोरी सरपंच न्याणा, रामलाल जपलोत, सुरेश, खेमचन्द, देशराज, मिठ्ठू आदिशामिल हुए।

Home / Aligarh / नाबालिग बालिका को न्याय दिलाने के लिए तीसरे दिन भी भूख हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो