दरअसल, अलीगढ़ की खैर कोतावाली क्षेत्र स्थित गांव कसीसो की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की कमलेश एक महीने पहले घर से अचानक लापता हो गई थी। घर से अचानक लापता हुई होने पर परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिजनों को जानकारी मिली की उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर अपहरण की धारा और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस अपहरण हुई लड़की का कोई सुराग नहीं लगा सकी।
यह भी पढ़ें - कन्हैया लाल के हत्यारों का सिर कलम करने पर 2 लाख का इनाम घोषित करने वाला हिंदू संगठन खुद फंसा इन नंबरों पर दें सूचना अब थक हारकर क्षेत्राधिकारी खैर ने अपहरण हुई लड़की को तलाश करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की है। साथ ही सूचना देने के लिए पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर 94544401242 और 9454402788 जारी किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने कस्बे समेत आसपास के क्षेत्रों में पहचान के लिए दीवारों पर भी फोटो चस्पा किए है।
यह भी पढ़ें - उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की खुशी में यहां आतिशबाजी कर मनाया जश्न, पुलिस ने लिया ये एक्शन सीओ ने की ये अपील सीओ खैर ने सूचना देने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपहृत लड़की की उम्र 17 साल है। जिसका कद 5 फुट 3 इंच के करीब है। रंग गेंहुआ चेहरा सामान्य हैं। अपहृत लड़की ने कुर्ता-सलवार और चप्पल पहन रखी हैं। सर्वसाधारण से अपील की जाती है कि लड़की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस का सूचित करें।