script

हॉस्टल में शराब व गांजा पीने के मामले में 5 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को एएमयू प्रशासन ने सस्पेंड किया

locationअलीगढ़Published: May 15, 2019 09:17:35 pm

साथ ही इन लोगों के कैम्पस में प्रवेश करने भी पाबंदी लगा दी है।

AMU

AMU

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 4 स्टूडेंट्स व एक अन्य को एएमयू प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इन लोगों के कैम्पस में प्रवेश करने भी पाबंदी लगा दी है।
ये है मामला

दरअसल एक सूचना पर एएमयू के हादी हसन हॉस्टल पहुंचे एएमयू प्रॉक्टर ने रूम नंबर 476 में एमबीबीएस के छात्रों को शराब व गांजा सेवन करने के आरोप में तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही जिस छात्र के कमरे पर ये छात्र प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर रहे थे उसे भी सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दो सदस्यीय जांच इस मामले में बैठा दी गयी है। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैम्पस में किसी भी रूप में मादक पदार्थों का सेवन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में एमबीबीएस के 4 छात्रों रजत चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह, अमित कुमार, श्रेयांश बिंदल को एएमयू प्राक्टर प्रो. एम मोहसिन खान ने निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो