scriptआतंकवादी का समर्थन करने वाले कश्मीरी छात्रों का AMU ने निलंबन रद किया, देखें वीडियो | AMU Revoke suspension of Kashmiri students who support terrorist manna | Patrika News

आतंकवादी का समर्थन करने वाले कश्मीरी छात्रों का AMU ने निलंबन रद किया, देखें वीडियो

locationअलीगढ़Published: Oct 17, 2018 08:54:35 am

एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद रॉथर ने प्रशासन से कहा है कि छात्रों पर लगाया गया देशद्रोह का मुकदमा वापस ले, अन्यथा सभी कश्मीरी छात्र-छात्राएं अपने घर चले जाएंगे।

Mannan bashir wani

Mannan bashir wani

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) इंतजामिया कश्मीरी छात्रों के दबाव में आ गया है। आतंकवादी मन्नान का समर्थन करने वाले दोनों छात्रों का निलम्बन वापस ले लिया है। एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद रॉथर ने प्रशासन से कहा है कि छात्रों पर लगाया गया देशद्रोह का मुकदमा वापस ले, अन्यथा सभी कश्मीरी छात्र-छात्राएं अपने घर चले जाएंगे। अलीगढ़ के एसएसपी ने इस बारे में दो टूक कहा कि जांच के बाद सत्यता के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इनका हुआ निलम्बन वापस

एएमयू के पूर्व छात्र आतंकवादी मन्नान बशीर वानी के जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर में ढेर हो जाने के बाद एएमयू में जनाजा ए नमाज पढ़ने की कोशिश के दौरान आजादी के नारे लगाने वाले नौ कश्मीरी छात्रों को एएमयू इंतजामियां ने रण बताओ नोटिस दिया था। दो कश्मीरी छात्रों को निलंबित किया गया था। इसके विरोध में पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान रॉथर ने आवाज उठाई। निलम्बन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। सभी कश्मीरी छात्रों की डिग्री वापस कर कश्मीर वापस जाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद एएमयू इंतजामियां ने वसीम अय्यूब मालिक और अब्दुल हसीम का निलंबन वापस ले लिया।
इन्हें दिया था कारण बताओ नोटिस
एएमयू में आतंकवादी मन्नान वानी के समर्थन में देशद्रोही नारेबाज़ी करने वाले नौ कश्मीरी छात्रों को नोटिस दिया गया था। इनके नाम हैं- वसीम अय्यूब मालिक पीएचडी का छात्र-हबीब हॉल-एएमयू, अब्दुल हसीब मीर पीएचडी का छात्र-एमएम हॉल-एएमयू, पीरजादा दानिश शाबिर, ऐयाज अहमद भट्ट, मो. सुल्तान खान, रकीब सुल्तान, समीउल्ला रॉथर, शौकत अहमद लोन, महबुबुल हक, एएमयू इंतजामिया। इनके खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
amu
घर वापसी करेंगे

पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान रॉथर ने साफ कहा हम सर सैयद डे तक अपने घर वापसी के फैसले को रोक रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा देशद्रोह का मुकदमा अगर वापस नहीं लिया गया तो सभी कश्मीरी छात्र डिग्री वापस कर घर वापसी करेंगे।

फैजुल हसन ने क्या कहा
एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन और अन्य छात्र नेताओं का कहना है कि इस पूरी घटना में एएमयू इंतजामिया द्वारा कार्रवाई करने में जल्दबाजी सामने आ रही है। अगर एएमयू इंतजामियां जल्दबाजी में कश्मीरी 9 छात्रों का नाम नहीं देता तो एसएसपी भी नामजद मुकदमा दर्ज इतनी जल्दी नहीं करते। कश्मीरी छात्रों के घर वापसी के बावत उन्होंने कहा कि सोच समझकर बात इस मसले पर कश्मीरी छात्रों को साथ लेकर जिला प्रशासन से वार्ता करेंगे।
एसएसपी ने क्या कहा

इस मामले पर एसएसपी अजय साहनी का कहना है- एएमयू इंतजामिया द्वारा कश्मीरी छात्रों के संबंध में अभी कोई पत्र हमें जारी नहीं किया है। एसआईटी ने एएमयू से चिट्ठी लिखकर सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष मांगे हैं। मुकदमा वापस लेना या ना लेना हमारे हाथ में नहीं है। एसआईटी की जांच के बाद जो सत्य सामने आएगा उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।,हमें कोर्ट को भी जवाब देना होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो