script

एएमयू छात्र ने फेसबुक पर की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर अभद्र टिप्पणी

locationअलीगढ़Published: Mar 10, 2019 11:56:34 am

जैसे ही पोस्ट आरएसएस कार्यकर्ताओं तक पहुंची आक्रोश फैल गया।

Mohan Bhagwat

एएमयू छात्र ने फेसबुक पर की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर अभद्र टिप्पणी

अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शोध छात्र को महंगा पड़ गया। मामले में आरएसएस के सोशल मीडिया प्रभारी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला

सिविल लाइंस थाने में संघ के सोशल मीडिया प्रभारी अमित कुमार की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक एएमयू में शोध छात्र रामकुमार उर्फ राम ने अपनी फेसबुक आईडी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अमित कुमार का कहना है कि इससे संघ प्रमुख की प्रतिष्ठा को जानबूझ कर ठेस पहुंचाई गई है। जैसे ही पोस्ट आरएसएस कार्यकर्ताओं तक पहुंची आक्रोश फैल गया। इसके बाद आरोपी एएमयू छात्र ने पोस्ट हटा दी। लेकिन तब तक स्क्रीन शॉट ले लिया गया था। मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया प्रभारी ने इस संबंध में पिछले दिनों एसएसपी से शिकायत की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो