अलीगढ़

एएमयू छात्र ने फेसबुक पर की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर अभद्र टिप्पणी

जैसे ही पोस्ट आरएसएस कार्यकर्ताओं तक पहुंची आक्रोश फैल गया।

अलीगढ़Mar 10, 2019 / 11:56 am

अमित शर्मा

एएमयू छात्र ने फेसबुक पर की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर अभद्र टिप्पणी

अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शोध छात्र को महंगा पड़ गया। मामले में आरएसएस के सोशल मीडिया प्रभारी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला

सिविल लाइंस थाने में संघ के सोशल मीडिया प्रभारी अमित कुमार की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक एएमयू में शोध छात्र रामकुमार उर्फ राम ने अपनी फेसबुक आईडी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अमित कुमार का कहना है कि इससे संघ प्रमुख की प्रतिष्ठा को जानबूझ कर ठेस पहुंचाई गई है। जैसे ही पोस्ट आरएसएस कार्यकर्ताओं तक पहुंची आक्रोश फैल गया। इसके बाद आरोपी एएमयू छात्र ने पोस्ट हटा दी। लेकिन तब तक स्क्रीन शॉट ले लिया गया था। मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया प्रभारी ने इस संबंध में पिछले दिनों एसएसपी से शिकायत की थी।

Home / Aligarh / एएमयू छात्र ने फेसबुक पर की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर अभद्र टिप्पणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.