scriptकोलगेट मामले में बगरोडिया की याचिका की सुनवाई 30 नवंबर को  | Coalgate case: SC to hear Bagrodia's plea on Nov 30 | Patrika News

कोलगेट मामले में बगरोडिया की याचिका की सुनवाई 30 नवंबर को 

Published: Nov 03, 2015 12:14:00 am

Submitted by:

उच्चतम न्यायालय कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष बगरोडिया के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने पर रोक लगाने संबंधी याचिका की सुनवाई 30 नवंबर को करेगा।

supreme court

supreme court

उच्चतम न्यायालय कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष बगरोडिया के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने पर रोक लगाने संबंधी याचिका की सुनवाई 30 नवंबर को करेगा। 


उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायूमर्ति मदन बी लोकुर,कुरियन जोसफ और अर्जन कुमार सीकरी की खंडपीठ ने सोमवार को कहा कि मामले की सुनवाई 30 तारीख को होगी। 


बगरोडिया ने अपनी याचिका में कहा है कि डा. मनमोहन सिंह की सरकार में वह अप्रैल 2008 से मई 2009 के बीच कोयला मंत्रालय में सहायक मंत्री थे और इसी लिए इस मामले में वह उसी प्रकार की राहत के हकदार हैं जैसी राहत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उच्चतम न्यायालय से मिली हुई है। 
coalgate scam
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने बगरोडिया कि इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और बगरोडिया की ओर से जिन कानूनी प्रावधानों को चुतौती दी गई है वे एकदम भिन्न हैं। 
Coalgate Scame

गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को एक आरोपी के तौर पर समन भेजने के निचली अदालत के फैसले पर इसी वर्ष एक अप्रैल को रोक लगाई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो