जानकारी के अनुसार उत्तर उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के थाना टप्पल इलाके में पिछले 6 महीने में ही टप्पल क्षेत्र में ग्राम समाज की सरकारी जमीनों पर माफिया और बिल्डरों के द्वारा अवैध कब्जे कर लिए गए थे भू माफियाओं और बिल्डरों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे के बाद यहां कॉलोनी बनाने के लिए दिल्ली और नोएडा की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने ऑफिस खोल लिए हैं और ग्राम सभा की जमीनों पर कब्जा कर खरीद-फरोख्त करने का काम शुरू कर दिया गया था।
इसके साथ ही स्टार ग्लोबल कंपनी के मैनेजर वसीम खान ने बताया कि उनके यहां पर जो जमीन खरीदने के लिए आता है। उससे उनके द्वारा पहले एक रसीद कटवाई जाती है। जो रशीद 10000 रुपए से लेकर 21000 तक की होती है। रसीद काटने के बाद ही उनके द्वारा लोगों को नोट दिखाए जाते हैं ऐसे में अगर उनके यहां पर प्लॉट खरीदने आने वाले लोगों को प्लॉट पसंद नहीं आता है। तो उनके द्वारा कटवाई गई रसीद के पैसे वापस कर दिए जाते हैं। आपको बता दें कि अगर टप्पल एक्सचेंज पर स्टार ग्लोबल कंपनी के द्वारा जमीन की खरीद-फरोख्त करने का काम जोरों पर शुरू कर दिया गया है लेकिन इस्लम की कंपनी को टप्पल नगर पंचायत द्वारा अभी एनओसी नहीं दी गई है इतना ही नहीं अवैध रूप से बिल्डरों द्वारा काटी जा रही कॉलोनियों के दौरान राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। जबकि इनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं है। इस आदेश के जरिए यह कंपनी वाले जमीन खरीदने के बाद वहां फ्लोटिंग कर सकें।
जबकि नूरपुर इलाके में ही चेरी बिल्डकॉन आई एंड एस स्टार ग्लोबल कंपनी के लोगों द्वारा नूरपुर रोड पर रातो रात अपने आलीशान ऑफिस खड़े कर दिए और जमीन की सौदेबाज़ी करने लगे थे।
इस दौरान सरकार की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया और बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचे तहसील खैर एसडीएम संजय मिश्रा ने बताया कि टप्पल इलाके में भू माफियाओं और बिल्डरों के द्वारा ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा था अवैध कॉलोनाइजर के द्वारा सरकारी जमीन पर किए जा रहे कब्जे को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तहसील खैर क्षेत्र के टप्पल में ग्राम समाज की जमीनों पर भूमाफिया वह बिल्डरों ने अवैध कब्जा कर रखा था।इस अतिक्रमण को हटा दिया गया है। वही राजस्व विभाग की टीम के द्वारा ग्रामसभा की जमीन को चिन्हित कर रहे हैं।