scriptBy Election 2019 Live: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में खासा उत्साह, मतदान के लिए बढ़ चढ़कर आगे आए वोटर | By Election 2019 iglas assembly constituency Live update | Patrika News

By Election 2019 Live: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में खासा उत्साह, मतदान के लिए बढ़ चढ़कर आगे आए वोटर

locationअलीगढ़Published: Oct 21, 2019 12:11:14 pm

Submitted by:

suchita mishra

 
इगलास उपचुनाव के दौरान नहीं दिखा बंदी का असर, रोजाना की तरह खुले बाजार।

मुस्लिम वोटर भाजपा के बस्ते पर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखते,मुस्लिम वोटर भाजपा के बस्ते पर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखते

मुस्लिम वोटर भाजपा के बस्ते पर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखते,मुस्लिम वोटर भाजपा के बस्ते पर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखते

अलीगढ़। इगलास विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। हालांकि कई जगह ईवीएम खराब होने चुनाव देरी से शुरू हुआ है। कुछ जगहों पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मतदान का बहिष्कार किया तो वहीं कुछ जगहों पर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। लोधा के प्राथमिक विद्यालय हरिदासपुर में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई। वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाके मामूद नगर में भी मुस्लिम मतदाता काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान तमाम मुस्लिम वोटर भाजपा के बस्ते पर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखते दिखायी दिए।
यह भी पढ़ें

By Election 2019: इगलास विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में चुनाव का बहिष्कार, लगे बीजेपी मुर्दाबाद के नारे, देखें वीडियो

लोधा के प्राथमिक विद्यालय हरिदासपुर में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई
नहीं दिखा बंदी का असर
इस दौरान कस्बे में उपचुनाव को लेकर बंदी का असर भी नहीं दिखायी दिया। शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक बाजार रोजाना की तरह खुले हैं। किसान रोजाना की तरह खेतों में काम कर रहे हैं, तो दुकानदार अपनी दुकानों पर बैठे नजर आए। बाजार में लोगों की खूब चहल पहल दिखाई दे रही है। गोंडा, लोधा, खैर रोड, इगलास रोड पर बाजार खुले हैं। चौराहों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात है।

ट्रेंडिंग वीडियो