रुबीना खानम ने कहा गलत दर्ज हुआ है मुकदमा उधर, अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को रुबीना खानम ने गलत बताया है। उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर बिल्कुल गलत मुकदमा दर्ज हुआ है। मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही है। हर इंसान को अपनी बात रखने का हक है। इस देश में लोकतंत्र है और हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी बात रखने का हक है।'
क्या था बयान रुबीना खानम ने कहा था कि सरकार ने कुछ ऐसे लोगों को छूट दे रखी है जो उनके धर्म के बीच लाउडस्पीकर और मस्जिदों में अजान को लेकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के ऐसे लोगों को चेतावनी है कि उनके मुस्लिम धर्म के मामले में अड़ंगा लगाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी और मंदिरों के सामने बैठ जाएंगी। मंदिर के बाहर मुस्लिम महिलाओं द्वारा कुरान का पाठ किया जाएगा।
बाजेपी नेता ने कसा तंज सपा नेता के इस बयान पर बीजेपी पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, 'सपा के लोगों को समझ लेना चाहिए प्रदेश में दोबारा योगी सरकार ही आएगी। अगर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा को कानून कठोरता से कार्रवाई करेगा।'