पेट्रोल पंप मशीनों में गड़बड़ी पर डीएम ने लिया था संज्ञान दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर इलाके में संचालित पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों में गड़बड़ी कर पेट्रोल डीजल कम डालने और पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल टैंकों के अंदर तेल में मिलावट होने की क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई बार इसकी शिकायत आपूर्ति विभाग के अधिकारियों सहित डीएम से की गई थी। इस शिकायत पर डीएम ने स्वत संज्ञान लेते हुए पेट्रोल पंपों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। खैर एसडीएम संजय मिश्रा के द्वारा जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी खैर इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में तहसील खैर क्षेत्र में चलने वाले पेट्रोल पंप चेकिंग करने के लिए टीम का गठन किया गया था।
अलग-अलग टीमों के साथ चेकिंग पेट्रोल पंपों की जांच करने के लिए गठित की गई टीम की कमान संभाल रहे एसडीएम संजय मिश्रा के द्वारा अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित 2 पेट्रोल पंपों पर अलग-अलग टीमों के साथ चेकिंग करने के लिए पहुंचे। अचानक पेट्रोल पंप पर चेकिंग करने के लिए पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस टीम को देख पेट्रोल पंप काम करने में जुटे कर्मचारियों और मालिकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीएम के साथ में मौजूद आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ बाट माप विभाग व अन्य कंपनी के सेल्स ऑफिसर ने प्रशासन के साथ मिलकर कस्बा खैर के अग्रवाल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल डालने की मशीनों की बारीकी से जांच करते हुए उनकी रीडिंग को भी चेक किया गया। इसके साथ ही दोनों पेट्रोल पंपों की जांच करने के बाद एसडीएम खैर के द्वारा पेट्रोल पंप की जांच रिपोर्ट डीएम के समक्ष प्रेषित की जाएगी।