scriptदेर रात स्कॉर्पियो में युवती को लेकर आए दबंग, झाड़ियों में ले जाकर किया कुछ ऐसा कि जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे | dabang brought a girl in car, carried in bushes and completely burned | Patrika News

देर रात स्कॉर्पियो में युवती को लेकर आए दबंग, झाड़ियों में ले जाकर किया कुछ ऐसा कि जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

locationअलीगढ़Published: Oct 31, 2019 01:28:01 pm

Submitted by:

suchita mishra

अलीगढ़ के थाना बरला में सनसनीखेज मामला आया सामने। कुछ लोग युवती को स्कॉर्पियो में लेकर आए और जिंदा जला दिया।

Surat crime news; 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में महिला अकाउंटेंट गिरफ्तार

Surat crime news; 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में महिला अकाउंटेंट गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना बरला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां झाड़ियों के बीच एक युवती का पूरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग युवती को स्कॉर्पियो में लेकर आए थे और जिंदा जला दिया। युवती को जलाने के बाद दबंग तब तक वहां खड़े रहे, जब तक युवती का शव पूरी तरह नहीं जल गया। भट्टे पर कार्यरत कुछ मजदूरों ने इस भयावह दृश्य को देखा, लेकिन इतना डर गए कि किसी को बगैर कुछ बताए वहां से चले गए। गुरुवार को सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे, तब उन्होंने जला हुआ शव देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

जिस कुंड में 10 हजार लोग कर रहे नियम सेवा, उसका जल आचमन लायक भी नहीं…जानिए क्या कहती है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट

ये है पूरा मामला
घटना थाना बरला के गांव मुडै़ल फुसावली की है। यहां भट्टे के पास कुछ झाडिय़ां हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात स्कॉर्पियो कार में कुछ दबंग एक युवती को लाए और जला दिया। शव की शिनाख्त न हो सके, इसलिए दबंग वहां शव के पूरी तरह जलने तक खड़े रहे। इस दौरान भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने ये दृश्य देखा, लेकिन दबंगों को देखकर वे इतने भयभीत हो गए कि किसी को कुछ नहीं बताया। सुबह ग्रामीणों ने जला हुआ शव देखा तब घटना का पता चला। युवती का पूरा शरीर खाक हो चुका है। सिर्फ एक हाथ बचा है। इसके बाद ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ पंकज श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी दबंगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो