scriptफिल्म ‘देशी रेसलर’ दीपावली पर मचायेगी धमाल | desi resler release on 13 october news in hindi | Patrika News

फिल्म ‘देशी रेसलर’ दीपावली पर मचायेगी धमाल

locationअलीगढ़Published: Oct 11, 2017 09:21:52 pm

Submitted by:

Santosh Pandey

13 अक्टूबर को देशभर में हो रही है रिलीज

film

aligarh film

अलीगढ़। सिने जगत में अलीगढ़ के सितारे फीचर फिल्म ‘देशी रेसलर’ से देश भर में 13 अक्टूबर से चमकने जा रहे हैं। बड़े पर्दे की यह फिल्म अलीगढ़ सहित प. बंगाल, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी सहित देश भर में एक साथ रिलीज हो रही है। रामघाट रोड स्थित ग्रेट वैल्यू माॅल के स्टार वल्र्ड सिनेमा में यह फिल्म लगेगी।
यह हैं मुख्य कलाकार

इस फीचर फिल्म में मुख्य रूप से अलीगढ़ मूल के कलाकार भूपेन्द्र सिंह व बाल कलाकार हिमाद्री धीरज नजर आयेंगे। जबकि कलाकार तारिक वासी, राजा राणा, पंकज धीरज, देवाशीष गांगुली, संजीव कुमार, गवेन्द्र गौतम, रोहित शर्मा, अनूप कुमार, मनीष वर्मा आदि ने भी अपने किरदारों को दमदार तरीके से निभाया है। दीपोत्सव पर्व पर देश भर में रिलीज हो रही इस फिल्म को अलीगढ़ के सिनेमा घरों मंे भी देखा जा सकेगा। इस फिल्म मंे मुंबई, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ आदि के कलाकारों ने काम किया है।
निर्माता-निर्देशक

ब्रज व स्वामी हरिदास की जन्मस्थली अलीगढ़ से इस फिल्म में पहली बार कई कलाकारों को मौका दिया गया है। फिल्म का निर्माण सुसैन फिल्म एन्टरटेनमेंट द्वारा डीएमजी फिल्म प्रोड्क्शन के सहयोग से किया गया है। देश भर में इस फिल्म का संचालन जैडएए फिल्म इण्टरनेशनल, मुंबई द्वारा किया जा रहा है।
शूटिंग स्थल

फिल्म की शूटिंग देशभर में कई स्थानों पर हुई। जबकि प्रमुखता से अलीगढ़ के कई महत्वपूर्ण स्थल सिद्धपीठ श्री खेरेश्वरधाम, मंग्लायतन विश्वविद्यालय, सांगवान व ओजोन सिटी, मस्कट फार्म्स, होटल धीरज पैलेस, मेज़्ावान रेस्टोरेंट, ओ टू जिम आदि पर भी इस फिल्म की शूटिंग हुई थी।
फिल्म निर्माण टीम

फिल्म में निर्देशन भूपेन्द्र सिंह, संगीत सब्बीर सनम, स्क्रिप्ट वीरेन्द्र सिंह सजल, को-प्रोड्यूसर ज्योति गौतम, डीओपी समीर खान व राजेन्द्र सिंह, एक्शन मौहम्मद भाई आदि का रहा है। फिल्म के सह-निर्माता व डीएमजी फिल्म प्रोड्क्शन के निदेशक पंकज धीरज ने बताया कि हमारी टीम का प्रयास था कि बाॅलीवुड जगत को भारत भूषण, संगीतकार रविन्द्र जैन, पद्मश्री गोपालदास नीरज, फिल्म निर्माता शिव कुमार शर्मा, एक्टर चन्द्रचूर्ण सिंह आदि देने वाले अलीगढ़ को आॅलीवुड के रूप मंे पहचान दी जाये। जिसके चलते इस फिल्म में यहां के कलाकारों का जौहर भी अब पूरा देश व सिने जगत देखेगा।
फिल्म कहानी

कुस्ती व पहलवानी, शिक्षा के लिए एक ग्रामीण लड़के का शहर की एक यूनीवर्सिटी मंे आने, वर्तमान माहौल, दबंगई, प्रेम-प्रसंग, पुलिस की स्थिति आदि पर इस फिल्म की कहानी आधारित है। बाॅलीवुड जगत के बड़े सितारों आमिर खानसलमान खान की फिल्म ‘दंगल व सुल्तान’ से मिलते नाम की वजह से फीचर फिल्म रेसलर सेंसर बोर्ड व सिने जगत में चर्चा में रही। फिल्म के टाईटल ‘रेसलर’ की जगह फिल्म का टाईटल ‘देसी रेसलर-द पाॅवर आॅफ बुल’ सेंसर बोर्ड ने प्रमाणित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो