Diwali 2022 : दिवाली पर आगजनी या हादसों को लेकर प्रशासन अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी
अलीगढ़Published: Oct 24, 2022 12:10:42 pm
दिवाली पर होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
उत्तर प्रदेश समेत देश भर में दिवाली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन, दिवाली के दौरान की जाने वाली आतिशबाजी दूसरों के लिए कई बार मुसीबत का सबब बन जाती है। इसलिए आतिशबाजी करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। दिवाली के दौरान होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही दमकल विभाग के साथ पुलिस महकमे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।