scriptDiwali 2022 administration alert to prevent arson on diwali Helpline numbers issued | Diwali 2022 : दिवाली पर आगजनी या हादसों को लेकर प्रशासन अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी | Patrika News

Diwali 2022 : दिवाली पर आगजनी या हादसों को लेकर प्रशासन अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

locationअलीगढ़Published: Oct 24, 2022 12:10:42 pm

Submitted by:

lokesh verma

दिवाली पर होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

diwali-2022-administration-alert-to-prevent-arson-on-diwali-helpline-numbers-issued.jpg
उत्तर प्रदेश समेत देश भर में दिवाली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन, दिवाली के दौरान की जाने वाली आतिशबाजी दूसरों के लिए कई बार मुसीबत का सबब बन जाती है। इसलिए आतिशबाजी करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। दिवाली के दौरान होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही दमकल विभाग के साथ पुलिस महकमे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.