scripteast wind blowing up there will stormy rain for 72 hours | UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में चल रही है पवन पुरवाई, तूफान के साथ 72 घंटे तक होगी बारिश | Patrika News

UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में चल रही है पवन पुरवाई, तूफान के साथ 72 घंटे तक होगी बारिश

locationअलीगढ़Published: Aug 19, 2023 04:54:26 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

UP Weather Forecast : पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश लौटने से मौसम सुहाना हो गया है। आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है तो ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशगवार बना दिया है। लोगों को उमस से राहत मिली है। IMD की माने तो अगले 72 घंटे में UP में Weather चेंज होगा और तूफान के साथ झमाझम बारिश होगी।

UP Weather Forecast
UP Weather Forecast
UP Weather forecast : उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में IMD ने तीन दिन का मौसम अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार 19 से 21 अगस्त तक ईस्ट यूपी से वेस्ट यूपी तक गरज-चमक और तूफान के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने सभी जिलों को इसका अलर्ट भेज दिया है। प्रदेश में मानसून के फिर से एक्टिव होने के बाद कई जिलों में आईएमडी ने Yellow Alert भी जारी किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.