scriptFormer SP MLA Zameer Ullah said if government takes action, there will be madrasa in every house | पूर्व सपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मुसलमानों को ज्यादा उंगली की तो हर घर में होगा मदरसा | Patrika News

पूर्व सपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मुसलमानों को ज्यादा उंगली की तो हर घर में होगा मदरसा

locationअलीगढ़Published: Oct 12, 2022 02:47:50 pm

Submitted by:

lokesh verma

यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्ला खान ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार मदरसों पर कार्रवाई करेगी तो हर घर में मदरसा खोला जाएगा।

former-sp-mla-zameer-ullah-said-if-government-takes-action-there-will-be-madrasa-in-every-house.jpg
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित मदरसों के सर्वे को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्ला खान ने भाजपा सरकार और जिला प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करेगी तो मुसलमानों का कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जहां मदरसा नहीं होगा। मदरसों पर कार्रवाई करने वाले ये सभी लोग देखते के देखते रह जाएंगे। पूर्व सपा विधायक इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मदरसों लेकर मुसलमानों को ज्यादा उंगली करने की कोशिश की गई तो हम अपने बच्चों को ज्यादा कुरान की तालीम देंगे और घर-घर में मदरसा होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.