scriptफ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों को दी गई ये बड़ी सीख | Fresher Party in Mangalayatan university Aligarh Students latest news | Patrika News

फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों को दी गई ये बड़ी सीख

locationअलीगढ़Published: Sep 19, 2019 07:54:51 pm

दृश्य एवं कला विभाग से एकांश और आकांक्षा तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से मंजीत सिंह व कृपा अरोरा को मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया

Fresher Party

Fresher Party

अलीगढ़। नए साथियों से रूबरू होने का आनंद अलग ही होता है। इस आनंद का नजारा मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के दृश्य एवं कला विभाग व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की संयुक्त फ्रेशर पार्टी में देखने को मिला। दोनों ही विभागों के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा उनके जूनियर्स को सम्मानीय टाइटल से नवाजा। कार्यक्रम में दृश्य एवं कला विभाग से एकांश और आकांक्षा तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से मंजीत सिंह व कृपा अरोरा को मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया।
Fresher Party
समय का सदुपयोग करें
क्षिप्रा सभागार में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। शुरुआत विवि के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल प्रो. ए.के. मिश्रा व कुलसचिव प्रो. शिवाजी सरकार ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। कुलसचिव ने अपने जीवन की पुरानी यादों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया और उन्हें समय का सदुपयोग करने को कहा। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने नए प्रवेशार्थियों को शुभकामनाएं दी।
Fresher Party
रैम्प वॉक किया
फ्रेशर पार्टी में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने डांस किया। रैम्प पर सभी जूनियर्स ने वॉक कर अपना परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका में शोभित सिंह, दीपा अग्रवाल, डॉ. रंजना तिवारी व सोनी सिंह थे। समन्वयन दीक्षा यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष व आयुषी ने किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सीएसी के डायरेक्टर प्रो. अली आर फ़तेहि, दृश्य एवं कला विभाग की अध्यक्ष डॉ. पूनम रानी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की अध्यक्ष मनीषा उपाध्याय, सतीश कुलश्रेष्ठ, देबाशीष चक्रवर्ती, बिलास पालके, प्रेम लता, मयंक जैन, श्वेता भारद्वाज, डॉ. स्वाति अग्रवाल, डॉ. आकांक्षा, डॉ. मंजरी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो