Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी की कर रहे हैं तैयारी तो इन बातों का रखें ख्याल, जानिए अद्भुत संयोग, मुहूर्त और महत्व
अलीगढ़Published: Sep 17, 2023 06:50:58 pm
Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेश को प्रथम देव माना जाता है। किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा जरूर की जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाया जाएगा और गणपति बप्पा के भक्त प्रतिमा को घर में लाकर उनकी भक्ति भाव से पूजा-पाठ करेंगे।
पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है। गणेश महोत्सव का पर्व चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अगले 10 दिनों तक चलता है। वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश को विदा किया जाता है। इस बार उदया तिथि के आधार पर 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाने वाला है। ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए, इससे श्राप लगता है। वहीं गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए।