scriptGanesh chaturthi 2023 know shubh muhurt and poojan vidhi | Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी की कर रहे हैं तैयारी तो इन बातों का रखें ख्याल, जानिए अद्भुत संयोग, मुहूर्त और महत्व | Patrika News

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी की कर रहे हैं तैयारी तो इन बातों का रखें ख्याल, जानिए अद्भुत संयोग, मुहूर्त और महत्व

locationअलीगढ़Published: Sep 17, 2023 06:50:58 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेश को प्रथम देव माना जाता है। किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा जरूर की जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाया जाएगा और गणपति बप्पा के भक्त प्रतिमा को घर में लाकर उनकी भक्ति भाव से पूजा-पाठ करेंगे।

Ganesh chaturthi 2023 know shubh muhurt and poojan vidhi
पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है। गणेश महोत्सव का पर्व चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अगले 10 दिनों तक चलता है। वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश को विदा किया जाता है। इस बार उदया तिथि के आधार पर 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाने वाला है। ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए, इससे श्राप लगता है। वहीं गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.