उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना दादो क्षेत्र के एक गांव में एक बदमाश ने जंगलों में खुद को ग्रामीणों से घिरा हुआ देख फिल्मी विलेन की तरह फिल्मी स्टाइल में खेतों पर काम कर रही एक लड़की को खेतों में खड़ी फसल में चाकू की नोक पर पकड़ लिया।फिर लड़की को पकड़ते ही बदमाश ने अपने आपको ग्रामीणों से चारों तरफ से घिरा हुआ देख उस मासूम लड़की की गर्दन पर चाकू रख दिया। जिसके बाद बदमाश ने लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर ग्रामीणों से अपना रास्ता खाली करने के लिए बोला। इस दौरान लुटेरों ने लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर ग्रामीणों से कहा उसका रास्ता खाली कर दो। ओर कोई आगे नहीं आएगा। नहीं तो इस लड़की की गर्दन को चाकू से काट दूंगा। लड़की की गर्दन पर बदमाश द्वारा लगाए गए धारदार चाकू को देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने बदमाश से कहा तोये से कोई कछु नहीं कह रहा आराम से खड़े रहो बस। बदमाश द्वारा खेतों के बीच लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर ग्रामीणों को दी जा रही धमकी के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह खतरनाक वीडियो अलीगढ़ जिले के थाना दादों क्षेत्र का है। जहां लूट के एक आरोपी ने खुद की जान लोगों से घिरा हुआ देख अपनी जान बचाने के लिए एक लड़की को चाकू की नोक पर पकड़ लिया। फिर लुटेरे ने चाकू लड़की की गर्दन पर रख दिया। जिसके बाद करीब ढाई से 3 मिनट तक लूटेरा लड़का इसी तरह लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर उसकी गर्दन काटने की ग्रामीणों को धमकी देता रहा।
कई मिनट तक फिल्म की शूटिंग की तरह खेतों में इसी तरह से खौफनाक खेल चलता रहा। ग्रामीण लगातार उस बदमाश को समझाते रहे की लड़की को छोड़ दें, उसकी गर्दन से चाकू हटा ले उसको कोई कुछ नहीं कहेगा। लेकिन बदमाश ग्रामीणों के समझाने के बावजूद भी नहीं माना। जिसके बाद खेतों में फसल काट रहे ग्रामीणों की सूझबूझ से बदमाश द्वारा लड़की की गर्दन पर लगाए गए चाकू को छीनते हुए लड़की को बदमाश के चुंगल से अलग किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने लड़की की गर्दन पर चाकू रखने वाले बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले आरोपी लड़के को कर दिया गया। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उसके बाद आनन-फानन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गई।
यह भी पढे: Cyber अपराध में High Tech हो गए अपराधी, नाइजीरिया से बैठकर करते हैं ठगी, 4 बातों को समझें आपको बताते चलें कि कोतवाली अतरौली क्षेत्र के गंगीरी चौराहे से तीन बदमाशों के द्वारा ऑटो चालक के पास पहुंचकर उसका ऑटो थाना दादों क्षेत्र के साकरा जाने के लिए बुक किया गया था। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक का ऑटो बुक करने के बाद उसका ऑटो बीच रास्ते में पहुंचने के बाद तीनों लुटेरे लड़के लूटने की फिराक में थे। इस दौरान ऑटो में सफर कर रहे तीनों लड़कों की बातचीत से ऑटो चालक को कुछ शक हो गया। ऑटो चालक ने ऑटो को बीच सड़क रोककर आसपास मौजूद लोगों को मौके पर इकट्ठा कर लिया। इसी दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होता देख तीनों बदमाशों ने खुद को फंसता हुआ देख मौके से भागने लगे।