अलीगढ़: नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन से लोहे की रॉड हुई आर-पार
अलीगढ़Published: Dec 02, 2022 10:27:20 pm
नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के जनरल कोच की सीट नंबर-15 पर बैठकर युवक यात्रा कर रहा था। इसी बीच युवक की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक यात्री हरिकेश दुबे
अलीगढ़ से एक दर्दनाक हादसा का मामला आया है। चलती ट्रेन के भीतर एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री बैठा हुआ था। इसी बीच यात्री की गर्दन लोहे की रॉड से आर पार हो गई। मौके पर यात्री की मौत हो गई। ट्रेन में यह दर्दनाक नजारा देख सब हैरान हो गए।