scripthit by iron rod in neelachal express passenger death | अलीगढ़: नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन से लोहे की रॉड हुई आर-पार | Patrika News

अलीगढ़: नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन से लोहे की रॉड हुई आर-पार

locationअलीगढ़Published: Dec 02, 2022 10:27:20 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के जनरल कोच की सीट नंबर-15 पर बैठकर युवक यात्रा कर रहा था। इसी बीच युवक की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

kju.jpg
मृतक यात्री हरिकेश दुबे
अलीगढ़ से एक दर्दनाक हादसा का मामला आया है। चलती ट्रेन के भीतर एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री बैठा हुआ था। इसी बीच यात्री की गर्दन लोहे की रॉड से आर पार हो गई। मौके पर यात्री की मौत हो गई। ट्रेन में यह दर्दनाक नजारा देख सब हैरान हो गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.