scriptISIS connection in aligarh muslim university rapid raids in 6 districts | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सामने आया ISIS कनेक्शन, इन 6 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी | Patrika News

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सामने आया ISIS कनेक्शन, इन 6 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी

locationअलीगढ़Published: Sep 16, 2023 04:13:51 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का एक छात्र देश में कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस का मॉड्यूल तैयार कर रहा था। एनआईए ने एक के बाद एक 9 जगहों पर छापेमारी की है। ये है पूरा मामला…

ISIS connection in aligarh muslim university rapid raids in 6 districts
एनआईए की ओर से छापेमारी ने इस मामले में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश के तीन ठिकानों पर लगातार छापे मारे गए यही नहीं देश भर में 9 स्थानों पर छापेमारी की गई। एनआईए की छापेमारी में यूपी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, रतलाम से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.