अलीगढ़

चीन की नृत्यांगना जुआन दु को इंडिया इंटरनेशनल कल्चरल अवॉर्ड-2020

गृहलक्ष्मी फाउण्डेशन की चेयरपर्सन काजल धीरज ने बताया कि अब तक 97 विशिष्ट महिलाओं को गृहलक्ष्मी अवॉर्ड से विभूषित किया जा चुका है।

अलीगढ़Feb 07, 2020 / 09:27 am

Bhanu Pratap

Pankaj dhiraj

अलीगढ़। अलीगढ़ प्रदर्शनी में गृहलक्ष्मी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित विशिष्ट महिलाओं के खास कार्यक्रम ‘नवम गृहलक्ष्मी उत्सव एवं अवॉर्ड समारोह’ में विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट महिलाओं का सम्मान पाकर खुशी का ठिकाना नहीं था। मानो उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गयी हो। चीन की नृत्यांगना जुआन दु के कथक की प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजी।
अंतरराष्ट्रीय पहचान हुई
कृष्णांजलि नाट्यशाला में आयोजित गृहलक्ष्मी उत्सव का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एएमयू वीसी की पत्नी डॉ. हमीदा तारिक, एडीएम सिटी की धर्मपत्नी मनीषा मालपाणी, डॉ. लता गुप्ता आदि ने किया। अलीगढ़ से शुरू किया गया गृहलक्ष्मी उत्सव, देश-प्रदेश के बाद अब अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर भी अलीगढ़ व अलीगढ़ प्रदर्शनी का नाम पहुंचा रहा है। जिसके फलस्वरूप चाइना मूल की इंडियन क्लासिकल डांसर जुआन दु को इंडिया इंटरनेशनल कल्चरल अवाॅर्ड-2020 प्रदान किया गया।

Pankaj dhiraj
97 महिलाओं को गृहलक्ष्मी अवॉर्ड
कार्यक्रम आयोजक व गृहलक्ष्मी फाउण्डेशन की चेयरपर्सन काजल धीरज ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के लिए 9 वर्ष पूर्व गृहलक्ष्मी उत्सव की शुरूआत की गयी थी। अब तक करीब 97 विशिष्ट महिलाओं को गृहलक्ष्मी अवाॅर्ड सम्मान से विभूषित किया जा चुका है। चीन की कथक कलाकार जुआन दु पिछले कई महीनों से दिल्ली में रहकर, उनके भारतीय कथक गुरू प्रदीप्तो कुमार से इंडियन क्लासिकल डांस की शिक्षा लेने के साथ देश-विदेश में कई स्थानों पर कथक नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति दे चुकी हैं। मंचासीन शकुंतला भारती, हेमलता पाराशर, अंजुमन निखत, वंदना चौधरी, सोनिया गौतम, रीमा सिंघल आदि ने गृहलक्ष्मी उत्सव को सराहनीय बताते हुए महिला उत्साहवर्धन के लिए प्रेरणादायक बताया।

Pankaj dhiraj
इन्हें किया गया सम्मानित
इस बार, गृहलक्ष्मी अवाॅर्ड-2020 अलग-अलग क्षेत्रों में चिकित्सा- डॉ. हमीदा तारिक (अलीगढ़), कला/संस्कृति- अंशु वाष्र्णेय (सिने/टीवी कलाकार, मुंबई), दिशा झा (आर्ट डायरेक्टर, मुंबई), संगीता वाष्र्णेय (अलीगढ़), समाजसेवा- नाजमा मसूद (अलीगढ़), पूनम गुप्ता (नैनीताल), तलत जावेद (अलीगढ़), रेहाना अली (दिल्ली), पर्यावरण- डाॅ. अल्का गर्ग, योग- राधा रानी, साहित्य- डाॅ. वेदवती राठी, उद्योग/व्यापार- तूलिका अग्रवाल, मीठी मिश्रा द्विवेदी (गुरुग्राम) तथा वीमेन आईकन अवाॅर्ड- मणि गुप्ता (बदायंू), वीमेन एम्पोवर अवाॅर्ड- डॉ. स्वास्ति राव कुलहरि, कविता कुमारी (दिल्ली), नीलम ध्यानी, मात्र शक्ति सम्मान- मुन्नी देवी तथा युवा प्रेरणा सम्मान- वृन्दा गर्ग (खेल), आस्था शर्मा (नृत्य) व ईशा गुप्ता (गायन) को दिया गया। जबकि अन्तर्राष्टंीय कथक गुरू प्रदीप्तो कुमार व अन्तर्राष्टंीय भारतीय कलाकार गीता भट्ट को भी विशेष सम्मान दिया गया। निर्णायक मंडल में प्रगति गुप्ता, तरु, रूचि गोटेवाल, सिमरन थापर, पूजा अरोरा, नूतन गुप्ता, प्रतिक आदि ने निर्णय दिया।

प्रतियोगिताएं हुईं
प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कुकिंग विद आउट फायर, केश सज्जा, मेहंदी सज्जा तथा रूप सज्जा के विनर व रनर को अतिथियों ने सम्मानित किया। स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के अलावा चीन की कथक नृत्यांगना जुआन दु व गीता भट्ट की कथक नृत्य प्रस्तुतियों का दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। गृहलक्ष्मी उत्सव में प्रमुखतः मनीषा गर्ग, चारू चैहान, पे्ररणा तौमर, क्षमा गुप्ता, पूनम सारस्वत, मोनिका, ममता, रुचि, पूनम सरकोड़ा, श्रुति गुप्ता आदि की प्रमुख सहभागिता रही। जबकि सफल संचालन डा. अंशु सक्सैना ने किया।

Home / Aligarh / चीन की नृत्यांगना जुआन दु को इंडिया इंटरनेशनल कल्चरल अवॉर्ड-2020

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.