scriptअलीगढ़ की ओर जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, CAA रैली के कारण Traffic route divert है | Keshav Prasad maurya in Aligrah to Support CAA traffic route diverted | Patrika News

अलीगढ़ की ओर जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, CAA रैली के कारण Traffic route divert है

locationअलीगढ़Published: Jan 12, 2020 09:35:56 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

अलीगढ़ पुलिस ने नया रूट प्लान जारी किया है। गांधी पार्क बस अड्डे से सारसौल चौराहा तक रोडवेज बसें नहीं जाएंगी।

keshav prasad maurya statement on priyanka gandhi

भाजपा के दिग्गज नेता ने प्रियंका गांधी को लेकर कही बड़ी बात,बताया ये फैक्टर

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य (, Keshav Prasad maurya) रविवार को अलीगढ़ (Aligarh) आ रहे हैं। वे नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizen amendment act) के समर्थन में नुमाइश मैदान पर आयोजित रैली में भाग लेंगे। रैली में 50 हजार लगों की भीड़ जुटने की आशा व्यक्त की जा रही है। इसके चलते यातायात में परिवर्तन किया गया है। आईटीआई मैदान गेट से चौकी आईटीआई नुमाइश मैदान गेट तक वीआईपी के आगमन के समय नो ट्रैफिक जोन बनाया गया है। मतलब यह है कि यहां कोई वाहन नहीं चलेगा।
यह भी पढ़ें

CAA के समर्थन में भाजपा की रैली आज, keshav Prasad maurya आ रहे, AMU के कारण पुलिस के सामने कड़ी चुनौती

सारसौल की ओर बसें नहीं जाएंगी

अलीगढ़ पुलिस ने नया रूट प्लान जारी किया है। गांधी पार्क बस अड्डे से सारसौल चौराहा तक रोडवेज बसें नहीं जाएंगी। आईटीआई मैदान में सात बैरियर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से आधा घंटे पहले और उनके जाने के आधे घंटे बाद यातायात व्यवस्था को पूर्व की तरह सुचारु किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव में मुस्लिम वोटों के लिए मची होड़: केशव प्रसाद मौर्य

ये मार्ग रहेंगे डायवर्ट
– एटा-कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों, रोडवेज बसों को बौनेर तिराहे से नए बाईपास पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
– आगरा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को नए बाईपास पर डायवर्ट किया जाएगा।
– मथुरा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को नए बाईपास पर डायवर्ट किया जाएगा।
– बुलंदशहर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को नए बाईपास पर भुखरावली से डायवर्ट किया जाएगा।
– टप्पल-खैर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को खेरेश्वर चौराहा पर रोका जाएगा और एटा-बुलंदशहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– अतरौली रोड से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों को एफ एम टॉवर तिराहा, एटा चुंगी चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

VIDEO: कैबिनेट मंत्री बोले, CAA को लेकर अल्पसंख्यकों को डरा रही सपा जबकि सम्मान दे रहे प्रधानमंत्री

पार्किंग की व्यवस्था
– पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी, मंत्री के पासधारक, सांसद, विधायक के वाहन कृष्णांजलि के पास नुमाइश मैदान में पुनिया द्वार से प्रवेश कर पार्क होंगे।
– पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य के छोटे वाहन साक्षरता द्वार से प्रवेश कर नुमाइश मैदान में पार्क होंगे।
– बड़े वाहनों की पार्किंग जल निगम कॉलोनी मैदान और प्रतिभा कॉलोनी के मैदान में होगी।
– अतरौली की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम या नौरंगीलाल कॉलेज के सामने होगी।
– पनेठी जीटी रोड की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को एटा चुंगी चौराहे से गांधी पार्क थाना की तरफ जीटी रोड पर पार्क कराया जाएगा।
– मथुरा-आगरा रोड से आने वाले बड़े वाहनों को महेश्वरी इंटर कॉलेज मैदान में पार्क कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो