scriptलोकसभा चुनाव के शोर में समाजसेवा, ‘मानव उपकार’ ने 4430 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर बनाया रिकॉर्ड | lok sabha election Social service by manav upkar 4430 dead bodies Fun | Patrika News

लोकसभा चुनाव के शोर में समाजसेवा, ‘मानव उपकार’ ने 4430 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर बनाया रिकॉर्ड

locationअलीगढ़Published: Mar 13, 2019 11:16:13 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार ने लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में एक रिकॉर्ड बनाया है।

pankaj dhiraj

pankaj dhiraj

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव के शोर के बीच प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार समाजसेवी की बात कर रही है। लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में मानव उपकार सेवा ने रिकॉर्ड बनाया है।

समाजसेवा का आइना
बताया गया कि अब तक संस्था 4430 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी है। साथ ही जेएन मेडिकल, अलीगढ़ में कन्नौज के दिल की बीमारी से ग्रसित पांच वर्षीय बच्चे के 21 दिनों तक पूर्ण स्वस्थ होने तक देखरेख कर 18 यूनिट रक्त दान करवाई। इस कार्य की सर्वत्र सराहना की गई। इन कार्यों से मानव उपकार संस्था समाजसेवा का आइना बनी हुई है।
pankaj dhiraj
13 जून को स्थापना दिवस

संस्था की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन पान दरीबा स्थित दीक्षा कुंज में किया गया। बैठक की अध्यक्षता विष्णु कुमार बंटी ने की। संचालन महामंत्री आलोक अग्रवाल ने किया। मंचासीन संरक्षक सरदार खजान सिंह, चेयरमैन पंकज धीरज, कोषाध्यक्ष अशोक गोल्डी आदि ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में विगत सामाजिक कार्यों की समीक्षा, अलीगढ़ में सदस्य संख्या 775 होने, सासनी इकाई के गठन, आगामी होली मिलन, 13 जून स्थापना दिवस, पितृ पक्ष में लावारिस शवों की अस्थि विसर्जन यात्रा आदि पर विचार किया गया।
सासनी इकाई का चेयरमैन नियुक्त

बैठक में संस्था के सामाजिक कार्यों का विस्तार करते हुए हाथरस के सासनी इकाई के अध्यक्ष ललित वाष्र्णेय को बनाये जाने की घोषणा की गई। बताया गया कि विगत माह 33 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया। बैठक में संस्था के विष्णु पीतल, रतन वाष्र्णेय, फैज मोहम्मद, ज्ञानेंद्र चैहान, कमल गुप्ता, कबीर दास नवलानी, दया नंद पाठक, हरि कृष्ण मुरारी, प्रभा चैधरी, कुसुमलता शर्मा, दया राघव, विजय विशाल, शमशुद्दीन, प्रदीप गौतम, एनडी कौशल, प्राची बंटी, प्रभा कमल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो