नहा धोकर मंदिर गई लड़की को नहीं तलाश कर सकी खैर पुलिस, खाकी पर उठ रहे सवाल?
अलीगढ़Published: Apr 03, 2023 07:10:13 pm
Aligarh news: नवरात्रि में मंदिर पूजा करने गई लड़की घर नहीं लौटी वापस, जिसको लेकर पुलिस पर सवालिया निशान लगे हुए हैं।


प्रेम प्रसंग के चलते युवती हुई घर से लापता
अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव गोमत निवासी कुलदीप पुत्र राकेश के द्वारा सोमवार को कोतवाली खेर पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके परिवार की बेटी के साथ घटना 25 मार्च की है। जब उसकी बहन कुमकुम पुत्री राकेश अपने घर से सुबह 5:00 बजे नहा धोकर नवरात्रों का व्रत होने के चलते रोजाना की तरह गांव के ही मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गई थी। इसके बाद नव दुर्गा के व्रत के चलते मंदिर जल चढ़ाने के लिए गई उसकी बहन कई घंटों बाद भी लौटकर घर वापस नहीं पहुंची। कई घंटों बाद भी उसकी बहन के मंदिर से नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने अचानक गायब हुई उसकी बहन को लेकर तलाश करते हुए खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन तलाश के बावजूद भी मंदिर पर जल चढ़ाने गई बहन का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बेटी के साथ किसी अनहोनी को लेकर आशंका जताते हुए 30 मार्च को थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी।