scriptमंगलायतन विश्वविद्यालय में पार्टी, जुहैद अहमद बने मिस्टर फ्रेशर, देखें वीडियो | Mangalaytan university Fresher party in diploma wing latest news | Patrika News

मंगलायतन विश्वविद्यालय में पार्टी, जुहैद अहमद बने मिस्टर फ्रेशर, देखें वीडियो

locationअलीगढ़Published: Oct 26, 2018 07:45:24 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

मंगलायतन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजीत सिंह ने कहा कि सामान्य ज्ञान, कुशलता और अभिरुचि छात्रों को अपने अंदर पैदा करना चाहिए।

Mangalaytan university

Mangalaytan university

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के डिप्लोमा विंग में हर्षोल्लास का माहौल रहा। मौका था फ्रेशर पार्टी का। छात्रों ने अपने नए साथियों के लिए फ्रेशर पार्टी दी। कार्यक्रम में छात्र जुहैद अहमद को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
फिल्मी गीतों पर डांस

कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। छात्रा दीक्षा के नृत्य को सभी ने सराहा। कई छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर डांस किया और खूब ताली बटोरीं। छात्रों ने गीत भी गाये। रैम्प वॉक पर भी अपनी अदायें छात्रों ने दिखाईं। निर्णायक मंडल में डॉ. रंजना, लीना दु्रवा, आशीष जैन थे।
अभिरुचि पैदा करें छात्रः रजिस्ट्रार

इस अवसर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजीत सिंह ने कहा कि सामान्य ज्ञान, कुशलता और अभिरुचि छात्रों को अपने अंदर पैदा करना चाहिए। ये जीवन के लिए आवश्यक हैं। आईईटी के निदेशक प्रो. आरिफ सुहैल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डिप्लोमा के प्रिंसिपल केपी सिंह के निर्देशन में दीक्षा, आंकाक्षा, दिशा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. दिनेश शर्मा, महेश कुमार, मयंक जैन, प्रभात बंसल, शिखा, अनुराधा, अमित उपाध्याय, लव मित्तल आदि मौजूद रहे। संचालन प्रेक्षा और जतिन ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्राध्यापक अभिषेक गुप्ता और विशाल उपाध्याय ने किया।
तस्वीर-मंगलायतन विवि के डिप्लोमा विंग में हुई फ्रेशर पार्टी में चुना गया मिस्टर फ्रेशर जुहैद अहमद, रजिस्ट्रार अजीत सिंह, प्रो. आरिफ सुहेल, डॉ. दिनेश शर्मा, केपी सिंह।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो