script

उपचुनाव में सबसे अधिक वोटिंग कराने वाले प्रधान को मिलेगा ‘इनाम’, प्रभारी मंत्री ने किया ऐलान

locationअलीगढ़Published: Oct 07, 2019 02:08:00 pm

प्रभारी मंत्री एवं इगलास विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव प्रभारी सुरेश राणा ने यूनिवर्सल कॉलेज में प्रधानों के साथ बैठक की।

उपचुनाव में सबसे अधिक वोटिंग कराने वाले प्रधान को मिलेगा ‘इनाम’, प्रभारी मंत्री ने किया ऐलान

उपचुनाव में सबसे अधिक वोटिंग कराने वाले प्रधान को मिलेगा ‘इनाम’, प्रभारी मंत्री ने किया ऐलान

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में उप चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी दे दी है। अलीगढ़ की इगलास विदानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। इसके लिए प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने डेरा डाला हुआ है।
यह भी पढ़ें

पति ने पत्नी को खत के जरिए भेजा तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

इसी कड़ी में प्रभारी मंत्री एवं इगलास विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव प्रभारी सुरेश राणा ने यूनिवर्सल कॉलेज में प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सांसद व विधायक से ज्यादा प्रधान की क्षेत्र में पकड़ होती है। प्रधानी का चुनाव सबसे कठिन होता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में प्रधानों की सुनवाई भी हो रही है। प्रधानों के सुझाव पर सड़कें बन रही हैं। बिजली की समस्या को भी तुरंत दूर किया गया। अब उप चुनाव में प्रधानों को मेहनत करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी के गांव में यूपी के स्वच्छाग्रहियों ने सीखे स्वच्छता के गुर

प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि जिस गांव में सबसे अधिक वोटिंग होगी उस गांव के प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, सांसद सतीश गौतम, सांसद राजवीर दिलेर, विधायक अनिल पराशर, रवेंद्र पाल सिंह, देवराज सिंह, सत्या सिंह, हरिशंकर गौड़, संदीप चाणक्य, शिवांग भारद्वाज, अखलेश यादव आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो