मेरा घर राहुल का घर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
अलीगढ़Published: Apr 02, 2023 08:30:51 pm
Aligarh news: अलीगढ़ में भी 'मेरा घर राहुल का घर' अभियान की शुरुआत की गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ने अपने मॉरिस रोड स्थित घर से शुरूआत होगी।


प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता छिन जाने के बाद देशभर में कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वही अब उनका घर खाली करने के आदेश पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका निकाला है। हालांकि राहुल गांधी ने पत्र लिखकर नियमानुसार घर खाली करने की बात कही है। वही अब लोग 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' नाम से कैंपेन चला रहे हैं। यह अभियान ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने भी अपने घर पर पोस्टर लगाए हैं. विवेक बंसल ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. पहले राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता षड्यंत्र के तहत खत्म की गई. उसके बाद उनके सरकारी आवास को खाली कराया गया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।