अलीगढ़

अलीगढ़ में हाथी ने कुचला कमल ‘भाजपा मेयर’ की नेम प्लेट धरी रह गई

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत के प्रति हद से अधिक आश्वस्त थी।

अलीगढ़Dec 01, 2017 / 02:42 pm

अभिषेक सक्सेना

bsp

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत के प्रति हद से अधिक आश्वस्त थी। अलीगढ़ के मेयर पद के प्रत्याशी डॉ. राजीव अग्रवाल के नाम की नेम प्लेट पहले ही तैयार कर ली गई। इस नेम प्लेट को मतगणना के दौरान प्रदर्शित किया गया। भाजपाई मान बैठे थे कि डॉ. राजीव अग्रवाल ही मेयर बनेंगे, लेकिन यह क्या, यहां से आखिरी राउंड ने सभी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बसपा प्रत्याशी मोहम्मद फुरकान को 1,25,643 और भाजपा के डॉ. राजीव अग्रवाल को 1,15,598 वोट मिले। इस तरह 10,045 वोटों से जीत होने जा रही है आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है, क्योंकि भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने पुनर्मतगणना की मांग की है।
छठे राउंड में आगे थे
मेयर के मतों की गिनती जीटी रोड स्थित धनीपुर मंडी में हुई। चौथे राउंड में भाजपा के डॉ. राजीव अग्रवाल को 46212, बसपा के मो. फुरकान को 45536, सपा के मुजाहिद किदवई को 5953 और कांग्रेस के मधुकर शर्मा को 9337 वोट मिले थे। पांचवे राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव अग्रवाल आगे रहे। छठवें राउंड में बसपा प्रत्याशी फुरकान को को 55,129 और भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव अग्रवाल को 55, 308 वोट मिले हैं। इस तरह से भाजपा के डॉ. राजीव अग्रवाल 179 मतों से आगे चल रहे हैं। यह बहुत बड़ा अंतर नहीं है, लेकिन पार्टी नेता जीत के प्रति आश्वस्त थे। इसके बाद लगातार पिछड़ते गए और चुनाव हार गए।
विजेता पार्षद
नगर निगम में पार्षद भी भाजपा के जीत रहे हैं। अबतक घोषित 14 में से 10 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हैं। वार्ड नंबर 51 से भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा, वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी सूरज कुमार, वार्ड नंबर 43 से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र प्रताप, वार्ड नंबर 1 से बसपा प्रत्याशी योगेश देवी, वार्ड नंबर 12 से भाजपा प्रत्याशी विनय विजयी, वार्ड नंबर 23 से भाजपा प्रत्याशी संतोष, वार्ड नंबर 3 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी, वार्ड नंबर 57 से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद, वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी नीलम रानी, वार्ड नंबर 14 से बसपा प्रत्याशी रंजित, वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस प्रत्याशी विमलेश देवी, वार्ड नंबर 60 से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण, वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी रजनी कोरी, वार्ड नंबर 59 से भाजपा प्रत्याशी दीपू शर्मा, वार्ड नंबर 50 से बसपा प्रत्याशी पप्पू अल्वी विजयी घोषित किए गए हैं।

Home / Aligarh / अलीगढ़ में हाथी ने कुचला कमल ‘भाजपा मेयर’ की नेम प्लेट धरी रह गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.