तभी पड़ोसियों ने सफाई करने का विरोध करते हुए लाठी-डंडों से उनके ऊपर एकजुट होकर हमला बोल दिया। दबंगों द्वारा किए गए हमले में शादी की तैयारी को लेकर नाली की सफाई कर रही दुल्हन बेटी के पिता सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि दबंगों ने उनकी दुल्हन बेटी को भी नहीं बख्शा उसे जमीन पर गिरा कर उसकी छाती पर बैठ गए और जमकर लात बजाते हुए उसकी पिटाई की गई। पीड़ित परिवार ने कोतवाली खैर पहुंचकर दुल्हन बेटी सहित परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने वाले दबंग पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी की बारात आनी थी जिसको लेकर दुल्हन बेटी और परिवार के लोग घर के आस-पास खड़े कूड़ा करकट और नालियों की साफ सफाई कर रहे थे आरोप है कि उसी दौरान गांव के ही दबंग पड़ोसी सुखपाल और उसके परिवार के लोग शादी को लेकर सफाई कर रहे लोगों के पास पहुंचे और सफाई करने का विरोध किया। विरोध करने के दौरान उन्होंने पड़ोसियों से कहा कि उनके घर बेटी की में शादी है शादी में रिश्तेदार को अन्य लोग भी शामिल होने के लिए आएंगे ऐसे में शादी के माहौल में गंदगी रहेगी तो ठीक नहीं लगेगा।
परिवार के लोग सफाई में जुटे इतना कहने के बाद परिवार के लोग सफाई करने में जुट गए। तो तभी दबंग सुखपाल और उसके पत्नी सहित बेटों ने एकजुट होकर दुल्हन बेटी समेत परिवार के लोगों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान जिस बेटी की शादी थी उस बेटी को जमीन पर गिरा कर दबंग लोग उसकी छाती पर बैठ गए जिसके बाद दुल्हन बेटी के साथ भी जमकर मारपीट की गई। दबंगों द्वारा की जा रही पिटाई और चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और दबंगों के चुंगल से पीड़ित परिवार को बचाया गया।
कोतवाली पहुँचकर दबंगाई घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली खेर पहुंचकर शादी की तैयारी को लेकर साफ सफाई करने के दौरान दबंग पड़ोसियों द्वारा लाठी-डंडों से किए गए हमले में घायल लोगों के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई पुलिस ने पीड़ित राजेश की तहरीर पर दबंग पड़ोसियों के खिलाफ मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है तो वही दबंगों के हमले में घायल राजेश सहित उसके परिवार को मेडिकल परीक्षण सहित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खैर में भर्ती कराया गया है।