ज्ञात हो कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कुछ दिन पहले एमबीबीएस के विद्यार्थियों को देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पाठ पढ़ाने के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ अलीगढ़ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद जितेंद्र ने इस मामले में माफी भी मांगी थी। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद प्रोफेसर जितेंद्र की गिरफ्तार नहीं किया। जितेंद्र की गिरफ्तारी नहीं होने पर हाथरस जिले के राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैय्या पर ट्विटर पर वीडियो डालकर लोगों को उकसाने का आरोप लगा है। पंकज ने वीडियो में 24 अप्रैल को एएमयू के सामने धरने पर बैठने की बात कही है। इस मामले में हाथरस पुलिस ने पंकज के खिलाफ तत्काल सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें-
गो तस्कर अकबर बंजारा के थे आईएसआई से कनेक्शन, टेरर फंडिंग में करता था मदद वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर दर्ज किया मुकदमा पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि हाथरस के राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज का लोगों को भड़काऊ और उकसाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से पंकज धवरैय्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक को अलीगढ़ पुलिस की तरफ से एक पत्र भी लिखा गया है।
यह भी पढ़ें-
साध्वी प्राची बोलीं- ये 20% हैं तो शोभायात्रा पर पथराव करते हैं, 50% हुए तो... ये था पूरा मामला आपको बताते चलें एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र ने एमबीबीएस 2019 बैच के विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के जरिए रेप विषय पर देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कक्षा में मौजूद छात्रों को पढ़ाई थीं। कक्षा में मौजूद छात्रों ने स्क्रीनशॉट लेने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद एएमयू समेत जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। भाजपा के युवा नेता निश्चित ने कोतवाली सिविल लाइन में असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने जितेंद्र के कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी और उसके बाद निलंबित कर दिया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी प्रोफेसर को पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया गया, लेकिन घंटों पूछताछ के बाद भी छोड़ दिया गया। इसके बाद गिरफ्तारी को लेकर भाजपाइयों ने थाने में हंगामा भी किया था। फिलहाल पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।