scriptPM Modi 14 को अलीगढ़ में, यूपी को देंगे करोड़ों की इन योजनाओं का तोहफा, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम घोषित | PM Modi will lay foundation of defense corridor and rmps university | Patrika News

PM Modi 14 को अलीगढ़ में, यूपी को देंगे करोड़ों की इन योजनाओं का तोहफा, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम घोषित

locationअलीगढ़Published: Sep 07, 2021 11:04:58 am

Submitted by:

lokesh verma

उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरीडोर और राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का 14 को अलीगढ़ में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी।

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

अलीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 14 सितंबर को अलीगढ़ (Aligarh) के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरीडोर (Uttar Pradesh Defense Corridor) के साथ ही राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय (Raja Mahendra Pratap State University) का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी लोधा ब्लॉक में राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा में लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का स्वागत खुद सीएम योगी और डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी ठीक 12 बजे मंच पर पहुंचेंगे। जहां वे सबसे पहले राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय समेत अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास करेेंगे। इसके बाद करीब आधे घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल और मंच बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अधिकारियों के संग बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंप रही हैं, ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश से बाहर रह रहे तीन करोड़ प्रवासियों को लुभाएगी योगी सरकार

पीएम मोदी का कार्यक्रम

12 बजे – पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
12 से 12:02 बजे – पीएम मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे।

12:02 से 12:06 बजे – मंच पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा स्वागत भाषण देंगे।

12:06 से 12:09 बजे – राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय का बड़ी स्क्रीन पर वीडियो दिखाया जाएगा।
12:09 से 12:12 बजे – डिफेंस कॉरीडोर और अलीगढ़ नोड के कार्य का वीडियो दिखाया जाएगा।

12:12 से 12:19 बजे – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे।

12:19 से 12:23 बजे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
12:23 से दोपहर 1 बजे – पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

1 बजे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ से रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2022 : भाजपाई कर रहे राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की बात, अखिलेश उठा रहे बेरोजगारी का मुद्दा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो