scriptAMU में कॉलेज ऑफ नर्सिंग को राष्ट्रपति की मंजूरी | Presidential approval of College of Nursing in AMU | Patrika News

AMU में कॉलेज ऑफ नर्सिंग को राष्ट्रपति की मंजूरी

locationअलीगढ़Published: Jan 01, 2020 07:18:36 pm

AMU में स्थित नर्सिंग स्कूल अब कॉलेज ऑफ नर्सिंग बन जायेगा।

AMU में कॉलेज ऑफ नर्सिंग को राष्ट्रपति की मंजूरी

AMU में कॉलेज ऑफ नर्सिंग को राष्ट्रपति की मंजूरी

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर के अथक प्रयासों से अमुवि में इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और पेरामेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये यूनिवर्सिटी के विजिटर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की संस्तुति प्राप्त हो गई है। अमुवि में स्थित नर्सिंग स्कूल अब कॉलेज ऑफ नर्सिंग बन जायेगा।
यह भी पढ़ें

अभी बंद रहेगा

amu , शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने इस सम्बन्ध में बताया कि पेरामेडिकल कॉलेज में शिक्षकों के 10 तथा नर्सिंग कॉलेज तथा इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी में 7-7 पद सृजित किये गये हैं। इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि दोनों कॉलेज और इंस्टीट्यूट स्थापित हो जाने के बाद सभी डिप्लोमा कोर्स बैचलर कोर्स में परिवर्तित हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पूर्व AMU छात्र नेता के खिलाफ एफआईआर

दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भौतिकी विज्ञान विभाग के तीन शिक्षकों प्रोफेसर ईसार रिज़्वी, प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद अथर और डा. रक्तिम अबीर ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित न्यूक्लियर एनर्जी विभाग, भारत सरकार के न्यूक्लियर साइंस रिसर्च बोर्ड के 64वें सिम्पोजियम में भाग लिया तथा अलग अलग विषयों पर व्याख्यान दिया। प्रो. ईसार रिज़्वी ने साइक्लोट्रोन एनर्जी से सम्बन्धित विषय पर, प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद अथर ने न्यूट्रीनो न्युक्लियस क्रास सेक्शनन तथा डा. रक्तिम अबीर ने कलर ग्लास कंडेंसेट विषय पर सम्बोधित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो