scriptमंगलायतन विश्वविद्यालय में हुए ये बड़े काम | Principal meet in Mangalayatan University Aligarh latest news | Patrika News

मंगलायतन विश्वविद्यालय में हुए ये बड़े काम

locationअलीगढ़Published: May 14, 2019 04:49:22 pm

“बाल प्रतिभा खोज” पुरस्कार समारोह का भी हुआ आयोजन

Mangalayatan University, Mangalayatan University Aligarh, principal meet, Students, AMU, Knowledge, Learning, University courses, medical college, Aligrh, Hathras, Iglas,    Aligarh new, Aligarh ki news, Aligarh news in hindi, Latest news, Mangalayatan university news, Medical college news, Hospital news

Mangalayatan University, Mangalayatan University Aligarh, principal meet, Students, AMU, Knowledge, Learning, University courses, medical college, Aligrh, Hathras, Iglas, Aligarh new, Aligarh ki news, Aligarh news in hindi, Latest news, Mangalayatan university news, Medical college news, Hospital news

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय, इगलास, अलीगढ़ के सभागार में प्रिंसिपल मीट का आयोजन किया गया। मीट में कई कॉलेजों के प्रिंसिपल व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल प्रिंसिपल्स को इफेक्टिव लर्निंग के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही शिक्षा के परिवेश में क्या बदलाव होने चाहिए, इस बारे में भी चर्चा हुई। इस दौरान “बाल प्रतिभा खोज” पुरस्कार समारोह का आयोजन भी किया गया। विवि ने कुछ समय पूर्व अलीगढ़, मथुरा व हाथरस जिले के 111 कॉलेजों में “बाल प्रतिभा खोज” नाम से एक परीक्षा कराई थी। जिसमें शामिल सभी कॉलेजों में से प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को आज मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों का भी सम्मान किया गया।
विद्यार्थियों की जरूरतें भी बदल रही
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। विवि के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. राहुल गोयल ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ-साथ शिक्षा के तरीके और विद्यार्थियों की जरूरतें भी बदल रही हैं। इसलिए हमें उनका व देश के भविष्य को देखते हुए विद्यार्थियों को सही रास्ता दिखाना चाहिए। उन्हें उनकी रुचि के हिसाब से पाठ्यक्रम में दाखिला दिलाना चाहिए, जिससे वह अपना भविष्य बेहतर बना सके। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने कहा कि मंविवि का शुरुआत से ही आसपास के क्षेत्र के बच्चों के शैक्षिक उत्थान में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
ज्ञान के बिना जीवन व्यतीत नहीं हो सकता
मंगलायतन विश्वविद्यालय में मानविकी संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन ने कहा कि ज्ञान के बिना इंसान अधूरा है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से बताया कि यही वह समय है, जो आपका भविष्य तय करेगा अगर आप मेहनत से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आपका आगे का जीवन निश्चित तौर पर अच्छा व्यतीत होगा। डीन एकेडेमिक्स प्रो. विकास कौशिक ने कहा कि ज्ञान के बिना जीवन व्यतीत नहीं हो सकता। ज्ञान जीवन व्यतीत करने के लिए आवश्यक है, उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के आलावा हमारा सामान्य ज्ञान भी मजबूत होने बेहद जरूरी है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के समापन में मैनेजर- मार्केटिंग राजवीर सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संचालन सुकन्या रघुवंशी व ऋषभ ने किया। कार्यक्रम में अलीशा चौधरी, अजय, पुष्पेंद्र, विष्णु, योगेश, मुनेंद्र, अम्बिका, लता, बबली, अक्षत, शुभांकर रे, विकास वर्मा, तरुण शर्मा, मार्केटिंग टीम आदि मौजूद थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो